Gill कप्तान, Pant को मिली 'संजीवनी', Shami बाहर, NZ के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान Shubman Gill को सौंपी गई है, जबकि Shreyas Iyer को उप-कप्तान बनाया गया है, हालांकि उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। स्पोर्ट्स तक के मैनेजिंग एडिटर Vikrant Gupta ने बताया कि 'ऋषभ पंत को ये संजीवनी मिली है' और उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि Mohammed Shami को एक बार फिर जगह नहीं मिली है। गुप्ता के अनुसार, शमी का टीम में न होना उनके 'ग्लोरियस करियर' का अंत हो सकता है। टीम में Rohit Sharma और Virat Kohli की वापसी हुई है, वहीं Nitish Kumar Reddy को Hardik Pandya के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है। Shreyas Iyer को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इसके अलावा Mohammed Siraj और Arshdeep Singh तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे।