भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गए. उन्होंने पुरुषों की 57 किलो स्पर्धा में अल्बानिया के जेलिमखान अबाकरोव को 12-0 से मात दी. अमन ने चार मिनट के अंदर क्वार्टर फाइनल मैच अपने नाम किया. अमन पहली बार ओलिंपिक में खेल रहे हैं. वे इन खेलों में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय रेसलर हैं. उनसे पहले विनेश फोगाट फाइनल तक गई थी. लेकिन ओवरवेट होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. अमन की सेमीफाइनल में जापान के रेई हिगुची से टक्कर होगी. अमन एशियन चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट हैं.
पहले राउंड में अमन ने तीन पॉइंट बटोरे. भारतीय पहलवान को पहला अंक अल्बानिया के पहलवान के जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव होने की वजह से मिला. इसके बाद अमन ने जोरदार दांव खेला और विरोधी रेसलर को मैट पर गिराकर दो अंक और ले लिए. अमन ने दूसरे राउंड में अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया. चौथे मिनट में उनकी टांग पकड़ने के बाद चार बार पलटी मार दी. इससे भारतीय पहलवान ने लगातार दूसरे मुकाबले में तकनीकी सर्वोच्चता से जीत दर्ज की. अल्बानिया की तरफ से फैसले को चुनौती दी गई लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया. 21 साल के अमन ने बड़े मंच पर किसी की तरह की नर्वसनेस नहीं दिखाई. उनके सामने जो प्रतिद्वंद्वी थे वे 31 साल के थे और उनके पास 10 साल कुश्ती का अनुभव था. वे पहले रूस की ओर से खेलते थे.
अमन ने शानदार जीत से किया आगाज
इससे पहले अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ मैसिडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराया. भारतीय पहलवान को इस मैच में भी तकनीकी सर्वोच्चता के चलते विजयी घोषित किया गया. अमन ने यूरोपियन चैंपियन रह चुके रेसलर को कोई मौका नहीं दिया और पैर पकड़कर गिराने के बाद लगातार अंक लिए.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू ने मेडल से चूकने के बाद देश से मांगी माफी, बोलीं- मेरी किस्मत खराब थी, फीमेल की प्रॉब्लम...
IND vs SL: टीम इंडिया में अंदर के माहौल के लिए राहुल द्रविड़ ही नहीं यह खिलाड़ी भी जिम्मेदार, पूर्व कोच ने खुद किया खुलासा
Antim Panghal Controversy:अंतिम पंघाल को मिल सकती है सजा! IOA सुनाएगी फैसला, एक्रीडेशन कार्ड का बहन के गलत इस्तेमाल करने पर मचा बवाल