पेरिस ओलिंपिक के बीच इस भारतीय स्‍क्‍वॉश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 10 साल बाद देश की झोली में डाला पहला ब्रॉन्‍ज मेडल

पेरिस ओलिंपिक के बीच इस भारतीय स्‍क्‍वॉश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 10 साल बाद देश की झोली में डाला पहला ब्रॉन्‍ज मेडल
शौर्य बावा ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

Story Highlights:

शौर्य बावा ने वर्ल्‍ड जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज जीता

10 साल बाद भारत ने जीता ब्रॉन्‍ज

पूरे देश की नजर इस समय पेरिस ओलिंपिक पर है. जहां भारत ने एक सिल्‍वर और तीन ब्रॉन्‍ज समेत कुल चार मेडल जीत लिए हैं. पेरिस ओलिंपिक के बीच भारतीय स्‍क्‍वॉश खिलाड़ी शौर्य बावा ने अमेरिका में इतिहास रच दिया. उन्‍होंने अमेरिका में तिरंगा लहरा दिया है. शौर्य ने वर्ल्‍ड जूनियर स्‍क्‍वॉड चैंपियनशिप 2024 में कमाल करते हुए भारत का सूखा खत्‍म कर दिया और  उन्‍होंने ऐतिहासिक ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. वो खुश कुमार के बाद वर्ल्‍ड जूनियर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और ब्रॉन्‍ज हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. खुश कुमार ने साल 2014 में ब्रॉन्‍ज जीता था.

एक तरफ मनु भाकर, नीरज चोपड़ा, भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में इतिहास रचा, मगर उनसे पहले पेरिस से करीब 8 हजार किमी दूर ह्यूस्टन में शौर्य ने भारत का दम दिखा दिया था. स्‍क्‍वॉश की दुनिया में वो छाए गए थे. वर्ल्‍ड जूनियर वर्ल्‍ड स्‍क्‍वॉड चैंपियनशिप में भारत को लंबे इंतजार के बाद कोई मेडल मिला. शौर्य ह्यूस्टन में आयोजित चैंपियनशिप 2024 में पिछले 10 सालों में देश के लिए ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 

चैंपियनशिप में लिए 256 प्‍लेयर्स ने हिस्‍सा


इस चैंपियनशिप में पूरी दुनिया के टॉप 256 बेस्‍ट प्‍लेयर्स ने हिस्‍सा लिया था और भारतीय खिलाड़ी उन 256 में से तीसरे स्‍थान पर रहे. जूनियर स्‍क्‍वॉड प्‍लेयर्स के लिए ये सबसे बड़ा प्‍लेटफार्म है, जहां उन्‍होंने दुनिया के टॉप तीन में रहकर इतिहास रच दिया. शौर्य की नजर गोल्‍ड पर थी, मगर सेमीफाइनल में उन्‍हें इजिप्‍ट के टॉप वरीय खिलाड़ी मोहम्‍मद जकारिया से कड़ी टक्‍कर मिली. उन्‍हें पिछले बार के रनर अप जकारिया के हाथों  5-11, 5-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.  

 

नीरज चोपड़ा का गोल्‍ड से चूकने के बाद बड़ा बयान, कहा- अरशद नदीम के खिलाफ 2016 से खेल रहा हूं, लेकिन पहली बार…
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद भरी हुंकार, बोले- 'खेल खत्म नहीं हुआ, बहुत कुछ बाकी है', देखें Video
Exclusive: नीरज चोपड़ा की सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद सर्जरी! पिता ने ओलिंपिक फाइनल के बाद दी पूरी डिटेल