नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया है. वो नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर के बाद दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज को अब ऑपरेशन से गुजरना पड़ेगा. उनके पिता सतीश ने उनके इलाज के बारे में इंडिया टुडे से बात की. दरअसल नीरज ग्रोइन इंजरी के दर्द से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं.
फाइनल में भी नीरज का आधे से ज्यादा ध्यान ग्रोइन पर ही था. उन्हें गंभीर चोट का डर सता रहा था. जिस वजह से वो अपने थ्रो पर पूरा ध्यान नहीं दे पाए. फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके ओलिंपिक गोल्ड जीता. जबकि नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता. वो अरशद के थ्रो से काफी दूर रहे. नीरज क्या कहीं चूक गए या किसी इंजरी की वजह से उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ, इस सवाल के जवाब में उनके पिता ने कहा-
हमें तो लगता है कि इंजरी ही कोई वजह है. नीरज ने पहले कहा था 'मुझे जो ग्रोइन इंजरी हैं, उस दर्द ने मैं उबर नहीं पाया. ओलिंपिक के बाद मैं उसका इलाज करवाऊंगा, तभी और अच्छे से मेहनत कर पाउंगा.
ये भारत- पाकिस्तान की जंग नहीं है. खेल भावना हमेशा दो देशों को जोड़ती है, ये तोड़ती नहीं है.
उन्होंने कहा कि नीरज लगातार मेहनत कर रहे हैं. देश के लिए मेडल जीत रहे हैं. इससे उन्हें काफी खुशी है.
ये भी पढ़ें :-