'अरशद नदीम भी हमारा बच्‍चा है', नीरज चोपड़ा की मां ने ओलिंपिक फाइनल के बाद जीता दिल, पाकिस्‍तान ने भी किया सलाम, Video

'अरशद नदीम भी हमारा बच्‍चा है', नीरज चोपड़ा की मां ने ओलिंपिक फाइनल के बाद जीता दिल, पाकिस्‍तान ने भी किया सलाम, Video
नीरज चोपड़ा की मां उनके सिल्‍वर मेडल से काफी खुश हैं

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल जीता

अरशद नदीम ने छीना नीरज से खिताब

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में देश की झोली में सिल्‍वर मेडल डाल दिया है. वहीं जैवलिन थ्रो का गोल्‍ड मेडल पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने जीता. इस शानदार फाइनल के बाद नीरज चोपड़ा ने मां सरोज देवी ने भारत के साथ साथ पाकिस्‍तानी फैंस का भी दिल जीत लिया. भारतीय स्‍टार की मां को पाकिस्‍तान भी सलाम कर रहा है. अरशद ने नीरज को हराकर उनसे खिताब छीना. 

नीरज ने टोक्‍यो ओलिंपिक में गोल्‍ड जीता था, जिसे पेरिस में अरशद से बचा नहीं पाए, मगर उनकी मां को इसका जरा भी दुख नहीं हैं. वो बेटे के सिल्‍वर मेडल से भी काफी खुश हैं. उन्‍होंने ओलिंपिक फाइनल के बाद कहा-

हम सिल्‍वर मेडल से भी खुश हैं. जिसने गोल्ड जीता (अरशद नदीम) वो भी हमारा बच्चा है.

 

 

 

नीरज और अरशद का फाइनल में प्रदर्शन


अरशद नदीम ने फाइनल में 92.97 मीटर का थ्रो करके पाकिस्‍तान को एथलेटिक्‍स में पहला ओलिंपिक गोल्‍ड दिला दिया. ये ओलिंपिक रिकॉर्ड भी है. वो अब पाकिस्तान को व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलिंपिक का गोल्ड मेडल दिलाने वाले पहले एथलीट भी बने. वहीं उन्होंने 32 साल बाद अपने देश को पहला मेडल दिलाया. वहीं नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया. नीरज के बाकी के पांच प्रयास फाउल रहे थे. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic, IND vs PAK : नीरज चोपड़ा ने सिल्वर तो अरशद नदीम ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, 92.97 मीटर दूर भाला फेंक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा ओलिंपिक रिकॉर्ड

Paris Olympic, Hockey : गौतम गंभीर ने भारतीय हॉकी टीम को जीत पर दी बधाई, श्रीजेश के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, जानिए क्या कहा ?

Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू ने मेडल से चूकने के बाद देश से मांगी माफी, बोलीं- मेरी किस्‍मत खराब थी, फीमेल की प्रॉब्‍लम...