पेरिस ओलिंपिक 2024 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी उम्मीदों की किरण अरशद नदीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. नीरज जहां गोल्ड बचाने उतरेंगे तो अरशद की कोशिश होगी कि पहली बार मेडल जीता जाए. दोनों ने ही क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार रंग दिखाया. नीरज ने 89.34 मीटर थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई तो अरशद ने 86.59 मीटर थ्रो किया. इस तरह दोनों एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतने के लिए आमने-सामने होंगे. ये दोनों पहले भी कई बार मेडल राउंड में टकरा चुके हैं.
नीरज और अरशद अभी तक जब भी टकराए हैं तब भारतीय स्टार भारी पड़ा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो नीरज 9-0 से आगे हैं. हालांकि पर्सनल बेस्ट थ्रो में पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर आगे है. अरशद का पर्सनल बेस्ट 90.18 मीटर है जबकि नीरज 89.94 मीटर थ्रो ही कर सके हैं. इसके बाद भी नीरज ने जितने भी टूर्नामेंट जीतने के लिए हैं उन्हें जीता है. इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग तक शामिल है.
इस बीच 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज नहीं खेले थे वहां पर अरशद ने 90 मीटर से ऊपर थ्रो कर गोल्ड जीता था. 2023 एशियन गेम्स में अरशद नहीं खेले थे वहां पर नीरज ने फिर से गोल्ड अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'
Paris Olympic: तीरंदाजी में भारत की नाकामी पर सनसनीखेज़ खुलासे, सीनियर खिलाड़ी करते हैं दादागिरी, पानी पिलाने वालों को बना लेते हैं कोच!