Paris Olympic, Hockey : 2020 टोक्यो ओलिंपिक में साल 1980 के बाद कोई पदक कांस्य के रूप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का धमाल पेरिस ओलिंपिक में भी जारी है. अब भारतीय हॉकी टीम अगर एक जीत और दर्ज करती है तो पिछली बार जीते गए कांस्य पदक का रंग बदलना तय हो जाएगा. क्योंकि फाइनल में जाते ही भारतीय हॉकी टीम सिल्वर मेडल की हकदार हो जाएगी. ऐसे में क्वार्टरफाइनल के धमाकेदार मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को हराने वाले भारतीय हॉकी टीम का किससे और कब होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
भारत और जर्मनी के बीच होगा सेमीफाइनल
दरअसल, चार अगस्त को पेरिस ओलिंपिक में हॉकी के चारों क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए. जिसमें सबसे पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला गया. इसमें हॉकी टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई. ऐसे में अब भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच हुए क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम जर्मनी से छह अगस्त को होगा. भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने अर्जेंटीना को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारत को पिछले 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में बेल्जियम ने सेमीफानल में हराकर कांस्य पदक के मैच की तरफ धकेला था. जबकि पेरिस ओलिंपिक में भी भारत को बेल्जियम के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. मगर स्पेन ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 3-2 से हराकर बाहर कर दिया और स्पेन ने दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि तीसरे क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही दूसरा सेमीफाइनल मैच भी छह अगस्त को स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा.
पहला सेमीफाइनल | भारत बनाम जर्मनी | छह अगस्त |
दूसरा सेमीफाइनल | स्पेन बनाम नीदरलैंड्स | छह अगस्त |
ये भी पढ़ें :-