Paris Olympic, Wrestling : निशा दहिया का टूटा दिल, चोट के चलते क्वार्टरफाइनल में जीतते हुए हारी तो फूट-फूट कर रोई पहलवान, देखें Video

Paris Olympic, Wrestling : निशा दहिया का टूटा दिल, चोट के चलते क्वार्टरफाइनल में जीतते हुए हारी तो फूट-फूट कर रोई पहलवान, देखें Video
Paris Olympic में मुकाबले के बाद रोती पहलवान निशा

Story Highlights:

Paris Olympic, Wrestling : पेरिस ओलिंपिक 2020 में निशा दहिया को लगा बड़ा झटकाParis Olympic, Wrestling : चोट के चलते हारी पहलवान निशा दहिया

Paris Olympic, Wrestling : पेरिस ओलिंपिक 2020 में भारत की तरफ से रेसलिंग मैट पर उतरने वाली पहली धाकड़ पहलवान निशा दहिया ने 68 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के पहले राउंड में धमाकेदार जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में भी 8-1 से बढ़त ले रखी थी. लेकिन मैच के अंतिम समय में उनका कंधा और अंगुली दोनों चोटिल हो गई थी. इसके बावजूद निशा ने मैदान नहीं छोड़ा ओर लड़ना जारी रखा लेकिन कोरयाई पहलवान पाक सोल गुम ने 10-8 से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

 


2020 और 2023 में भी चोटिल हुई थी निशा 


वहीं निशा की बात करें तो उनका करियर काफी उथल-पुथल भरा रहा है. साल 2022 में जहां उनके घुटने में एसीएल की इंजरी हुई थी, इसके बाद साल 2023 में उनकी कॉलर बोन टूट गई थी और निशा को दो महीने तक बेड रेस्ट मिला था. हालांकि निशा ने इसके बावजूद हार नहीं मानी और पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic 2024, Badminton : लक्ष्य सेन का सपना चकनाचूर, खून निकलने के बावजूद लड़ता रहा भारतीय शटलर, मलेशियाई खिलाड़ी ने जीती कांस्य की बाजी

Paris Olympic, Table Tennis : मनिका बत्रा वाली महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास, रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

IND vs SL: टीम इंडिया की श्रीलंका से वनडे में हार के बाद कोच के उड़े होश, बोले- मैं हैरान हूं कि…