स्वीडन के मोंडो डुप्लांटिस ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पोल वॉल्ट में अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान रचा है. पोल वॉल्टर मोंडो डुप्लांटिस ने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में 6.25 मीटर के मार्क को पार किया. इस छलांग के बाद उन्होंने गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. पिछले 4 साल में यह नौवीं बार है जब मोंडो डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है. यह सिलसिला पहली बार 8 फरवरी, 2020 को कोपरनिकस कप में शुरू हुआ था.
मोंडो डुप्लांटिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में पोल वॉल्टर ने लगातार दूसरा ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीता. मोंडो के पीछे अमेरिका के सैम केंड्रिक्स ने सिल्वर और ग्रीस के इमैनौली करालिस ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. मोंडो ने पोल वॉल्ट इवेंट में 6.25 मीटर से पहले 6.10 मीटर से अधिक की छलांग लगाकर ही अपना गोल्ड सुरक्षित कर लिया था. लेकिन फिर भी उन्होंने बार को वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली ऊंचाई से एक सेंटीमीटर उठाया. डुप्लांटिस अपने पहले प्रयास में चूक गए, फिर एक ब्रेक हुआ, दूसरे प्रयास में भी चूकने के बाद उन्होंने तीसरे प्रयास में अपना सबकुछ लगा दिया और नया कीर्तिमान रचा.
मोंडो डुप्लांटिस ओलंपिक में पोल वॉल्ट में गोल्ड मेडल रिटेन करने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए. इससे पहले साल 1984 में डेली थॉम्पसन ने फील्ड इवेंट में ऐसा किया था. डुप्लांटिस के अलावा अमेरिका के केंड्रिक्स ने 5.95 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर और ग्रीस के करालिस इमैनुइल ने 5.90 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
कब-कब बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऊंचाई इवेंट तारीख
6.25 मीटर पेरिस ओलंपिक 5 अगस्त, 2024
6.24 मीटर वांडा डायमंड लीग ज़ियामेन 21 अप्रैल, 2024
6.23 मीटर प्रीफॉन्टेन क्लासिक 17 सितंबर, 2023
6.22 मीटर ऑल स्टार पेर्चे, मैसन डेस 25 फरवरी, 2022
6.21 मीटर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 24 जुलाई, 2022
6.20 मीटर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 20 मार्च, 2022
6.19 मीटर बेलग्रेड इंडोर मीटिंग 7 मार्च, 2022
6.18 मीटर मुलर इंडोर ग्रैंड प्रिक्स ग्लासगो 15 फरवरी, 2020
6.17 मीटर ओरलेन कोपरनिकस कप 8 फरवरी, 2020
ये भी पढ़ें
Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल