दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में अपने अभियान का शानदार आगाज कर लिया है. लगातार दो ओलिंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब गोल्ड की तलाश कर रही सिंधु ने अपने ओपनिंग मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. भारतीय स्टार ग्रुप एम में हैं और उन्होंने अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में विपक्षी खिलाड़ी को 21- 9, 21-6 से हराया.
सिंधु ने फातिमा को अपने सामने टिकने ही नहीं दिया. पूरे मुकाबले में फातिमा सिंधु के सामने संघर्ष करती नजर आईं. सिंधु ने महज 29 मिनट में सीधे गेमों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही सिंधु ने मुकाबले के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
ग्रुप एम में अब भारतीय स्टार का अगला मुकाबला 31 जुलाई को इस्तोनिया के क्रिस्टिन कूबा से होगा. सिंधु ने कहा कि वो अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनका पूरा ध्यान अगले मैच पर हैं.
ये भी पढ़ें :-