पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अभी भी अपने पहले मेडल की तलाश है. अब ऐसा लगता है कि यह तलाश टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही खत्म हो सकती है. 27 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल के मेडल इवेंट में मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया. अब 28 जुलाई को उनका फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जहां पर उनसे मेडल की उम्मीद होगी. मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 अंक हासिल किए. कुल मिलाकर इस फाइनल में 8 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है. मनु भाकर के अलावा रिदम सांगवान भी क्वालिफिकेशन राउंड हिस्सा थीं. हालांकि रिदम सांगवान फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. वह 573 अंक के साथ 15वें स्थान पर रहीं.
आसान नहीं मनु भाकर की राह
इस फाइनल मुकाबले में भारत की मनु भाकर को चीन की जियांग रान्क्सिन से कड़ी चुनौती मिलेगी. जियांग रान्क्सिन के नाम इस इवेंट में वर्ल्ड और ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा हंगरी की वेरोनिका मेजर, चीन की ली ज़ू और साउथ कोरिया की ओह येह जिन भी मनु के लिए बड़ी चुनौती बन सकती हैं. हंगरी की वेरोनिका क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहीं थीं. बता दें कि मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मेडल इवेंट में इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. तो चलिए बताते हैं कि आप कब, कहां और कैसे उनके मेडल इवेंट को लाइव देख सकते हैं.
मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का लाइव लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा ?
मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट का लाइव लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर होगा.
मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट की Live Streaming कहां पर होगी?
मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट की Live Streaming जियो सिनेमा एप (Jio Cinema App) पर फ्री में होगी.
ये भी पढ़ें :-