पेरिस ओलिंपिक 2024 में पीवी सिंधु ने जीत से साथ आगाज किया है. पहले मैच में उन्होंने मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक को 21-9 और 21-6 से मात दी. इस दौरान तेलुगु एक्टर राम चरण भी अपनी पत्नी उपासना के साथ उनका मैच देखने पहुंचे थे. पीवी सिंधु ने राम चरण और उपासना के साथ मुलाकात भी की. राम चरण ने सिंधु की एक पोस्ट शेयर कर उन्हें सुपरस्टार बताया. इसके साथ ही एक वायरल वीडियो में पीवी सिंधु राम चरण के पेट डॉग के साथ खेलती नजर आईं.
पीवी सिंधु को राम चरण का सपोर्ट
पीवी सिंधु ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबले में जब मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक को हराया तब तेलुगु एक्टर राम चरण भी अपनी पत्नी उपासना के साथ वहां मौजूद थे. उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पीवी सिंधु को चियर करती नजर आ रही हैं. राम चरण अपनी पत्नी के साथ पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भी शामिल हुए थे. इस दौरान राम चरण के माता-पिता भी उनके साथ थे. सिंधु के मैच के बाद उन्होंने साथ में काफी वक्त बिताया. भारतीय शटलर ने राम चरण के परिवार को ओलिंपिक विलेज का टूर भी कराया. इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर सिंधु को असली सुपरस्टार बताया.
पेरिस ओलिंपिक 2024 दौरान पीवी सिंधु से राम चरण के परिवार का एक खास सदस्य भी मिलने पहुंचा. पेरिस की सकड़ों पर पीवी सिंधु राम चरण के पेट डॉग राइम के साथ खेलती नजर आईं. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो में राम चरण शिट्जू ब्रीड के पेट डॉग को अपनी गोद में लिए खड़े थे. पीवी सिंधु मुस्कुराते हुए उनसे कुछ बोल रही हैं और फिर उनके पेट डॉग के साथ खेलने लगती हैं. इसके बाद राम चरण पीवी सिंधु से बातें करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें :-