Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्सट्रा मैच, जानें पूरा मामला
Advertisement
Advertisement
लक्ष्य सेन ने केविन कॉर्डन के खिलाफ जीता था पहला मैच
लक्ष्य सेन की जीत को रिकॉर्ड से हटा गया
भारत को बैडमिंटन में करारा झटका लगा है. लक्ष्य सेन की मेहनत पर पानी फिर गया है. उनकी जीत को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. भारतीय स्टार ने मेंस सिंगल में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराकर पेरिस ओलिंपिक 2024 के अपने अभियान का आगाज किया था, मगर कॉर्डन के खिलाफ उनकी जीत को डिलीट कर दिया गया. जिस वजह से अब उन्हें एक्स्ट्रा मैच खेलना होगा. ग्रुप में लक्ष्य सेन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो एक्स्ट्रा मैच खेलेंगे.
भारतीय स्टार ने अपने ओपनिंग मैच में कॉर्डन के खिलाफ 42 मिनट में 21-8 , 22-20 से जीत दर्ज की थी. उन्होंने 14 मिनट में पहला गेम जीत लिया था. हालांकि दूसरे गेम में कॉर्डन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, मगर भारतीय युवा खिलाड़ी ने लगातार छह पॉइंट हासिल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया था, मगर अब उनकी इस जीत का कोई मतलब नहीं रहा. रिकॉर्ड से उनकी जीत को डिलीट कर दिया गया, क्योंकि कॉर्डन कोहनी की चोट के चलते पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं.
क्या है नियम?
कॉर्डन के बाहर होने से लक्ष्य सेन के साथ खेले गए मैच के रिजल्ट को भी हटा दिया गया है. यानी कॉर्डन पर लक्ष्य को मिली जीत को माना नहीं जाएगा. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने बयान जारी करके कहा-
कॉर्डन कोहनी की चोट के चलते पेरिस ओलिंपिक से हट गए हैं. ग्रुप एल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कैरागी के खिलाफ उनके बचे हुए मैच नहीं खेले जाएंगे. ग्रुप चरण के खेल के लिए BWF की जनरल प्रतियोगिता नियम के अनुसार ग्रुप एल में कॉर्डन से जुड़े सभी खेले गए या अभी खेले जाने वाले सभी मैचों के परिणाम अब हटाए गए माने जाएंगे.
लक्ष्य को खेलना होगा एक्स्ट्रा मैच
कॉर्डन के बाहर होने से अब ग्रुप एल को तीन खिलाड़ियों का ग्रुप माना जाएगा. जिसमें जोनाथन, कैरागी और लक्ष्य सेन शामिल हैं. इस बदलाव का मतलब है कि लक्ष्य ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी होंगे. जबकि जोनाथन और कैरागी को नॉकआउट में पहुंचने में दो मैच खेलने होंगे. लक्ष्य सोमवार को कैरागी और अपने आखिरी ग्रुप मैच में जोनाथन का सामना करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Manu Bhaker : मनु भाकर ने भगवद् गीता पढ़कर जीता ओलिंपिक मेडल, मां के सिखाए इस श्लोक से बढ़ाया भारत का गौरव, जानिए पूरी कहानी
Women's Asia Cup: श्रीलंका का उलटफेर, पहली बार जीता एशिया कप, 7 बार के चैंपियन भारत को फाइनल में 8 विकेट से धोया
Advertisement