Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्‍य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्‍सट्रा मैच, जानें पूरा मामला

Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्‍य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्‍सट्रा मैच, जानें पूरा मामला
केविन कॉर्डन के खिलाफ मैच के दौरान लक्ष्‍य सेन

Story Highlights:

लक्ष्‍य सेन ने केविन कॉर्डन के खिलाफ जीता था पहला मैच

लक्ष्‍य सेन की जीत को रिकॉर्ड से हटा गया

भारत को बैडमिंटन में करारा झटका लगा है. लक्ष्‍य सेन की मेहनत पर पानी फिर गया है. उनकी जीत को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. भारतीय स्‍टार ने मेंस सिंगल में ग्‍वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराकर पेरिस ओलिंपिक 2024 के अपने अभियान का आगाज किया था, मगर कॉर्डन के खिलाफ उनकी जीत को डिलीट कर दिया गया. जिस वजह से अब उन्‍हें एक्‍स्‍ट्रा मैच खेलना होगा. ग्रुप में लक्ष्‍य सेन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो एक्‍स्‍ट्रा मैच खेलेंगे. 

क्‍या है नियम? 

 

कॉर्डन के बाहर होने से लक्ष्‍य सेन के साथ खेले गए मैच के रिजल्‍ट को भी हटा दिया गया है. यानी कॉर्डन पर लक्ष्‍य को मिली जीत को माना नहीं जाएगा. बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (BWF) ने बयान जारी करके कहा-

 

 

लक्ष्‍य को खेलना होगा एक्‍स्‍ट्रा मैच

 

कॉर्डन के बाहर होने से अब ग्रुप एल को तीन खिलाड़ियों का ग्रुप माना जाएगा. जिसमें जोनाथन, कैरागी और लक्ष्‍य सेन शामिल हैं. इस बदलाव का मतलब है कि लक्ष्‍य ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी होंगे. जबकि जोनाथन और कैरागी को नॉकआउट में पहुंचने में दो मैच खेलने होंगे. लक्ष्‍य सोमवार को कैरागी और अपने आखिरी ग्रुप मैच में जोनाथन का सामना करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : बारिश के चलते 8 ओवर के मैच में गरजा यशस्वी का बल्ला, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

Manu Bhaker : मनु भाकर ने भगवद् गीता पढ़कर जीता ओलिंपिक मेडल, मां के सिखाए इस श्लोक से बढ़ाया भारत का गौरव, जानिए पूरी कहानी
Women's Asia Cup: श्रीलंका का उलटफेर, पहली बार जीता एशिया कप, 7 बार के चैंपियन भारत को फाइनल में 8 विकेट से धोया