'चक दे इंडिया' के एक्‍टर ने भारतीय हॉकी टीम को दी Paris Olympic में सबसे गहरी चोट, अब सेमीफाइनल में जर्मनी को होगा फायदा

'चक दे इंडिया' के एक्‍टर ने भारतीय हॉकी टीम को दी Paris Olympic में सबसे गहरी चोट, अब सेमीफाइनल में जर्मनी को होगा फायदा
अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लग गया है

Story Highlights:

अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन

चक दे इंडिया के एक्‍टर ने जारी किया लेटर

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ऐतिहासिक गोल्‍ड से महज दो जीत दूर है. सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी से टकराना होगा, मगर इस मैच में पहले टीम को करारा झटका लगा है. टीम को ये गहरी चोट किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्‍म चक दे इंडिया के एक्‍टर ने दी. दरअसल स्‍टार भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने उन पर बैन लगाया. इसका मतलब है कि वो सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे.

अमित रोहिदास पर बैन का लेटर जोशुआ बर्ट ने जारी किया. जो इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के टेक्निकल डेलीगेट हैं. जोशुआ बर्ट के नाम से ज्‍यादातर भारतीय वाकिफ हैं. दरअसल बर्ट साल 2007 में आई हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की फिल्‍म चक दे इंडिया का हिस्‍सा थे. उनका उस फिल्‍म में कैमियो रोल था. बर्ट ने ऑस्‍ट्रेलिया वीमेंस हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी. अमित रोहिदास पर बैन के बाद बर्ट एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.

हॉकी इंडिया ने पहले ही रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील भी है. बर्ट की बात करें तो वो मेलबर्न में रहने वाले एक क्‍वालीफाई हॉकी कोच हैं और FIH के तकनीकी अधिकारी रह चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics: क्या है फोटो फिनिश, जिससे 100 मीटर रेस के ओलिंपिक विजेता का हुआ ऐलान, जानें कब हुई इसकी शुरुआत

Paris Olympics: हॉकी सेमीफाइनल का ये है पूरा शेड्यूल, भारत जीता तो फाइनल में इस टीम से हो सकती है गोल्‍ड मेडल की टक्कर

IND vs SL: भारत के पक्ष में DRS आने पर कुसाल मेंडिस ने गुस्‍से में फेंका अपना हेलमेट तो विराट कोहली की छूटी हंसी, देखें Video