भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने ये साफ कर दिया है कि उनकी बहन को पेरिस पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है और जो भी आरोप लग रहे हैं वो सभी गलत हैं. अंतिम को तुर्की की येतगिल जेनेप के खिलाफ 0-10 से हार मिली थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी बहन ने उनके एक्रीडेशन कार्ड की मदद से ओलिंपिक विलेज में घुसने की कोशिश की थी जिसके बाद फ्रेंस पुलिस ने उनको समन भेजा था और चेतावनी दी थी. लेकिन अंतिम ने अब खुलासा किया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और सबकुछ अफवाह है. हालांकि ये सच है कि उनकी बहन को पुलिस थाने में देखा गया था. लेकिन अंतिम ने कहा कि ये सबकुछ तब हुआ जब पुलिस उनकी पहचान को वेरीफाई करना चाहती थी.
अंतिम ने एक वीडियो के जरिए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और इसी के चलते उन्हें अपनी बहन के होटल में जाना पड़ा. ओलिंपिक विलेज में वो अपना कुछ सामान भूल गईं थीं. ऐसे में उन्होंने अपनी बहन निशा से कहा था कि वो उनका सामान ले आएं और इसे के बाद पूरे विवाद की शुरुआत हुई.
मेरी बहन को वेरीफाई करने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया था
अंतिम ने बताया कि मुझे फिर बाद में परमिशन मिली और मैं होटल आ गई. जब मैं होटल आई तब मुझे याद आया कि मैं अपना कुछ सामान भूल गई हूं. इसके बाद मैं सो गई. फिर मेरी बहन मेरा एक्रीडेशन कार्ड लेकर विलेज गई. उसने अथॉरिटी से भी पूछा कि क्या वो मेरा सामान ले सकती है. लेकिन अथॉरिटी ने उससे मेरा एक्रीडेश कार्ड ले लिया और उसे पुलिस स्टेशन लेकर चले गए. इसके बाद उन्होंने कार्ड वेरीफाई किया और यही कारण था कि फिर इस मामले ने तूल पकड़ी.
अंतिम ने ये भी बताया कि उनकी बहन को वेरिफिकेशन के बाद पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया. बता दें कि अंतिम ने जैसे ही अपना मैच गंवाया फेडरेशन ने तुरंत उनकी फ्लाइट वापस भारत के लिए बुक कर दी. इसपर अंतिम ने कहा कि जैसे ही मैं हारी फेडरेशन ने मुझसे पूछा कि आज की फ्लाइट चाहिए या कल की. मैंने कल की बताई और उन्होंने कर दी.
ये भी पढ़ें: