टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. 3 मैचों की वनडे सीरीज को मेजबानों ने 2-0 से जीता. इस हार के पीछे सबसे बड़ी वजह स्पिन के खिलाफ खराब प्रदर्शन था. भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ नहीं टिक सके. खुद कप्तान रोहित शर्मा भी उनके इस प्रदर्शन से नाखुश हैं. रोहित शर्मा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय भारत में चतुराई की कमी थी. भारतीय टीम को यह मानने की जरुरत है कि उनसे गलती हुई है.
बल्लेबाजों से नाखुश रोहित
टीम इंडिया को स्पिन खेलने के मामले में अच्छा माना जाता है. लेकिन श्रीलंका दौरे पर उनकी पोल खुल गई. भारतीय टीम को श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन खेलने की काबिलियत पर सवाल उठाए. भारतीय कप्तान ने कहा,
वे स्वीप के मामले में लगातार आगे रहे और अपने मौके भुनाते रहे। मैदान पर बहुत ज़्यादा रन नहीं बने. उन्होंने पैरों का उतना इस्तेमाल नहीं किया जितना हमने उम्मीद की थी. यह स्वीप का इस्तेमाल करने और डीप स्क्वायर लेग और मिडविकेट फील्ड को भेदने के बारे में था. यह कुछ ऐसा है जो हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में करने में विफल रहे. हमने पर्याप्त स्वीप, रिवर्स स्वीप या पैडल स्वीप नहीं खेले और अपने पैरों का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया, यही अंतर था.
बता दें कि श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के सामने 249 का टारगेट था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 138 रन ही बना सकी और उसे 110 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: