Paris Olympics: विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफिकेशन के बाद अमेरिकी पहलवान ने जीता गोल्ड, फिर भारतीय स्टार के बाहर होने पर दिया बड़ा बयान
विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के साथ ही खेलना था, मगर उनके डिस्क्वालीफाई होने के बाद क्यूबा की उस पहलवान को फाइनल में उतारा गया, जिसे विनेश ने धूल चटाई थी
विनेश फोगाट (बाएं), ओलिंपिक गोल्ड के साथ सारा हिल्डेब्रांट (दाएं)
Story Highlights:
विनेश को गोल्ड मेडल मैच अमेरिकी पहलवान के साथ ही खेलना था
विनेश के डिस्क्वालीफिकेशन के बाद क्यूबा की पहलवान को किया गया प्रमोट
विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई होने के बाद अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल लिया. जिसके बाद उन्होंने गोल्ड मेडल मैच से पहले सुबह मचे बवाल पर बड़ा बयान दिया. दरअसल 50 किग्रा फ्री स्टाइल का गोल्ड मेडल मैच पहले विनेश और सारा के बीच खेला जाना था, मगर मैच की सुबह भारतीय स्टार 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई हो गई.