BREAKING : भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रीडेशन हुआ कैंसिल, एथलीट विलेज में उनकी बहन ने ऐसा क्या कर दिया

BREAKING : भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रीडेशन हुआ कैंसिल, एथलीट विलेज में उनकी बहन ने ऐसा क्या कर दिया
मैच के दौरान अंतिम पंघाल

Story Highlights:

Antim Panghal: अंतिम पंघाल विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैंAntim Panghal: अंतिम की बहन निशा को पुलिस ने समन भेजा है

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को लेकर पेरिस से बड़ी खबर आ रही है. अंतिम पंघाल की बहन को पुलिस ने समन भेजा है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उनकी बहन निशा को उनके एक्रीडेशन कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. निशा उनके कार्ड के जरिए एथलीट्स विलेज में घुसने की कोशिश कर रहीं थीं जिसपर पेरिस पुलिस की नजर गई. निशा को पुलिस ने पकड़ा है और समन भेजा है. ऐसे में ओलिंपिक कमेटी ने अब उनका एक्रीडेशन कैंसिल कर दिया है.

 

अंतिम पंघाल का प्रदर्शन 
 

अंतिम पंघाल की बात करें तो अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने साल 2022 और साल 2023 में खिताब अपने नाम किया था. जबकि इसके बाद साल 2023 एशियन गेम्स की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था. हालांकि अंतिम पंघाल अपने पहले ओलिंपिक में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सकी.
 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic: विनेश फोगाट ने ओलिंपिक मेडल छीने जाने के बाद अस्पताल से दिया मैसेज, कोचेज से कहा- यह तो खेल…

Paris Olympic: विनेश फोगाट से छिना मेडल तो अमेरिकी रेसलर ने दिए नियम बदलने के क्रांतिकारी सुझाव, बोले- गोल्ड उसी को दो जो…

Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से…