Vinesh Phogat Retirement: 'मां मैं हार गई, हिम्‍मत टूट चुकी है, माफ करना', विनेश फोगाट के वो 32 शब्‍द, जो हर भारतीय का दिल छलनी कर देगा

Vinesh Phogat Retirement: 'मां मैं हार गई, हिम्‍मत टूट चुकी है, माफ करना', विनेश फोगाट के वो 32 शब्‍द, जो हर भारतीय का दिल छलनी कर देगा
विनेश फोगाट ने कुश्‍ती से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है

Story Highlights:

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद लिया संन्‍यास

गोल्‍ड मेडल मैच से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्‍क्‍वालीफाई हुई थीं विनेश

विनेश फोगाट ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. ओलिंपिक गोल्‍ड के करीब पहुंचने के बाद डिस्‍क्‍वालीफाई होने से वो इतनी ज्‍यादा निराश और दर्द में हैं कि उन्‍होंने गुरुवार को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया. विनेश ने माफी मांगते हुए गुरुवार की सुबह कुश्‍ती छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट करके रिटायरमेंट ऐलान किया. 32 शब्‍दों के इस पोस्‍ट में भारतीय स्‍टार का दर्द हर कोई महसूस कर सकता है. उनके वो 32 शब्‍द किसी भी भारतीय का दिल छलनी कर सकता है. उन्‍होंने अपनी मां और पूरे देश से माफी मांगी. उन्‍होंने कहा कि वो हार चुकी हैं. उनसे कुश्‍ती जीत चुकी है. विनेश ने कहा कि गोल्‍ड का सपना टूटने के साथ उनकी हिम्‍मत भी टूट चुकी है.

 

मां कुश्ती मेरे से जीत गई. मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्‍यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.

 

 

सिल्‍वर मेडल के लिए अपील 


पेरिस ओंलिपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद विनेश को अब सिल्‍वर मेडल भी नहीं मिलेगा, जो उन्‍होंने फाइनल में पहुंचने के साथ ही पक्‍का कर लिया था. उन्‍होंने अब कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन से अपील की है. उनका कहना है कि वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं.

 

ये भी पढ़ें: 

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती

BREAKING : भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रीडेशन हुआ कैंसिल, एथलीट विलेज में उनकी बहन ने ऐसा क्या कर दिया

EXCLUSIVE : विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, जानिए कैसे आई पूरे भारत के लिए बड़ी खुशखबरी!