EXCLUSIVE : विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, जानिए कैसे आई पूरे भारत के लिए बड़ी खुशखबरी!

EXCLUSIVE : विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, जानिए कैसे आई पूरे भारत के लिए बड़ी खुशखबरी!
विनेश फोगाट

Highlights:

Paris Olympic, Vinesh Phogat : विनेश फोगाट के लिए बड़ी खुशखबरी

Paris Olympic, Vinesh Phogat : सिल्वर मेडल लेकर वापस आ सकती हैं विनेश फोगाट

Paris Olympic, Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को तब बड़ा झटका लगा जब विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा कैटेगरी वाली फ्रीस्टाइल कुश्ती में 100 ग्राम अधिक निकला. फाइनल मैच की सुबह विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक होने से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. जिसके बाद अब बड़ी अपडेट सामने आई है कि विनेश फोगाट सिल्वर मेडल लेकर वापस लौट सकती हैं.


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ़ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) से अपील की है. उन्होंने कहा कि वह सिल्वर मेडल की हकदार हैं. अब सीएएस इस पर अपना अंतिम फैसला आठ अगस्त की सुबह 11:30 बजे तक ले सकती है. अगर सीएससी विनेश के पक्ष में अपना फैसला लेती है तो अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति जॉइंट सिल्वर मेडल दे सकती है.
 

विनेश के साथ क्या हुआ ?


विनेश फोगाट की बात करें तो वह अपने करियर का तीसरा ओलिंपिक खेलने उतरी थी. विनेश ने अपने पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर जापान की पहलवान को हराया. इसके बाद लगातार दो मैच जीतते हुई फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन सात अगस्त की सुबह जब उनका वजन मापा गया तो वह 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक निकला. इसके चलते विनेश को जैसे ही डिस्क्वालिफाई किया गया तो पूरे देश के लोग विनेश के साथ खड़े नजर आए. जबकि भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनेश के सपोर्ट में काफी प्रयास किया लेकिन नियम के चलते उनको दूसरा मौका नहीं मिला. मगर अब विनेश ने अपील की है तो उनके पक्ष में फैसला आ सकता है.

 


 

 

विनेश फोगाट अभी तक नहीं जीती ओलिंपिक मेडल 


विनेश ने सबसे पहले साल 2016 रियो ओलिंपिक में भाग लिया था. लेकिन उस समय घुटने में चोट के चलते वह क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई थी. इसके बाद 2020 टोक्यो ओलिंपिक में विनेश फोगाट फिर मेडल जीतने चूक गई थी. इस बार विनेश ने जैसे ही क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया था. लेकिन डिस्क्वालिफाई होने के चलते उन्हें सबसे निचले रैंक पर भेज दिया गया था. जबकि विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान को फाइनल में जगह मिल गई. 

 

 

विंटर ओलिंपिक 2022 में भी आया था ऐसा मामला ?

 

साल 2022 के विंटर ओलिंपिक में रूस की महिला स्केटर कामिला वालिवा ने डोप टेस्ट के खिलाफ केस फाइल किया था. इसके दो साल बाद उन्हें मेडल से नवाजा गया था. इस तरह विनेश के पक्ष में भी फैसला आ सकता है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic: विनेश फोगाट ने ओलिंपिक मेडल छीने जाने के बाद अस्पताल से दिया मैसेज, कोचेज से कहा- यह तो खेल…

Paris Olympic: विनेश फोगाट से छिना मेडल तो अमेरिकी रेसलर ने दिए नियम बदलने के क्रांतिकारी सुझाव, बोले- गोल्ड उसी को दो जो…

Exclusive : विनेश फोगाट को क्या सिल्वर मेडल मिल सकता है? यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियम के हिसाब से…