अनिमेष कुजुर ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया. वह 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाले इस इवेंट में 200 मीटर रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अनिमेष ने नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में 20.63 सैकेंड का समय निकालकर इतिहास रचा. वह पहले भारतीय पुरुष हैं जिन्होंने स्प्रिंट स्पर्धा के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है.
अनिमेष ने इस सीजन में काफी कमाल किया है. उन्होंने 100 और 200 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह कमाल उन्होंने कोच्चि में फेडरेशन कप में 200 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा था. फिर इस समय को कोरिया में एशियन चैंपियनशिप में 20.32 सैकेंड के साथ समय सुधारा. उन्होंने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद वह मोनाको डायमंड लीग में अंडर-23 की 200 मीटर रेस में शामिल हुए थे. अनिमेष ने गुरिंदरवीर सिंह, मणिकांता और अमलान बोरगोहैन के साथ मिलकर 4x100 मीटर रिले में 38.69 सैकेंड में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने ग्रीस के डॉर्मिया में 10.18 सैकेंड में 100 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा.
अनिमेष के कोच ने क्या बताया
अनिमेष के कोच मार्टिन ऑवेंस ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था, 'मैं इस लंबे सीजन के साथ काफी खुश हूं. हमें उम्मीद नहीं थी कि सीजन में बहुत जल्दी नेशनल रिकॉर्ड टूट जाएगा. उसकी जीत के साथ उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह तय की और यह कमाल की उपलब्धि है.' ऑवेंस ने कहा कि अनिमेष का ध्यान मेडल जीतने या रिकॉर्ड पर ध्यान देने के बजाए खुद में सुधार करने पर है.
फुटबॉलर बनना चाहते थे अनिमेष
अनिमेष छत्तीसगढ़ के घुईटांगर गांव की रहने वाली हैं. वह शुरू में फुटबॉलर थे लेकिन कोविड-19 के दौरान रेस की तरफ आ गए. तब वह बिना सुविधा या कोच के बिना ट्रेनिंग करते थे. ऑवेंस ने उन्हें देखा और अपने साथ ले लिया.