बड़ी खबर : बजरंग, साक्षी और विनेश रेलवे की नौकरी पर वापस लौटे, फिर कहा- 'ब्रजभूषण के खिलाफ इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई'

बड़ी खबर : बजरंग, साक्षी और विनेश रेलवे की नौकरी पर वापस लौटे, फिर कहा- 'ब्रजभूषण के खिलाफ इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई'

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित तमाम पहलवान धरना प्रदर्शन कर थे. लेकिन अब ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट तीनों ने धरना समाप्त कर रेलवे की नौकरी वापस ज्वाइन करने का फैसला किया है. हालांकि तीनों पहलवानों ने आंदोलन समाप्त करने से इनकार कर दिया है और कहा कि रेलवे की नौकरी जैसी जिम्मेदारी के साथ सत्याग्रह में भी बने रहेंगे.

इससे पहले खबर ये थी कि साक्षी मलिक अब आंदोलन से पीछे हट गई हैं. लेकिन उन्होंने इन खबरों को गलत करार कहते हुए कहा कि इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी. हम सभी में से कोई ना तो पीछे हटा है और ना ही हटेगा. वहीं साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी पीछे हटने की बात को गलत बताया था.

23 अप्रैल से धरने पर बैठे थे पहलवान  


दरअसल, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. 23 अप्रैल से धरना देने वाले पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इसमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है.

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final से पहले टीम इंडिया के ऋषभ पंत का छलका दर्द, 6 शब्दों में बताया किस चीज की खल रही है कमी

जूनियर डिविलियर्स की तबाही, 264 का पीछा करते हुए आधी टीम 104 रन पर निपटी तो 7 छक्के-6 चौकों से 98 रन कूट जीत लिया मैच