Exclusive: 'लोगों ने मुझे छोटा कोहली बोलना शुरू कर दिया था', पैरालिंपियन नवदीप सिंह ने जश्न मनाने वाले वायरल VIDEO का खोला राज

Exclusive: 'लोगों ने मुझे छोटा कोहली बोलना शुरू कर दिया था',  पैरालिंपियन नवदीप सिंह ने जश्न मनाने वाले वायरल VIDEO का खोला राज
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान नवदीप सिंह

Highlights:

पैरालिंपिक्स में F41 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप ने बड़ा बयान दिया हैनवदीप ने कहा कि उनका गाली वाला वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ है

पेरिस पैरालिंपिक में भारत के जैवलिन थ्रो F41 गोल्ड मेडल विजेता नवदीप सिंह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में खुलकर बात की. नवदीप ने इस दौरान पैरालिंपिक्स में अपने सफर और गाली देने वाले वायरल वीडियो को लेकर भी अहम खुलासा किया.  नवदीप ने कहा कि भाला फेंकने के बाद मैं काफी जोश में था और उस दौरान मेरे मुंह से गाली निकल गई थी. नवदीप की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. वहीं नवदीप इस दौरान रातों रात ट्रेंड करने लगे थे.

 

नवदीप ने मांगी माफी

 

इस इवेंट के दौरान थ्रो पूरा करने के बाद नवदीप को गाली देते हुए देखा और सुना गया. ऐसे में नवदीप ने इंडिया टुडे एक्सक्लूसिव बातचीत में अब लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरा ये वाला वीडियो कुछ ज्यादा ही वायरल हो गया. इंडिया टुडे के मुंबई 2024 कॉन्क्लेव के दौरान बोलते हुए, नवदीप ने कहा कि लोग उनकी तुलना भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से करने लगे हैं, जो मैदान पर अपने जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

 

कॉन्क्लेव के दौरान नवदीप ने कहा, "लोग मुझे मिनी कोहली, विराट कोहली 2.0 कहने लगे हैं. लेकिन कृपया वीडियो को साउंड ऑन करके न देखें." पेरिस में, नवदीप ने 47.32 मीटर के थ्रो के साथ पैरालिंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिय था, जिससे टोक्यो 2021 में चीन के पेंगजियांग सन का पिछला रिकॉर्ड टूट गया.

 

23  साल के नवदीप 44.72 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे थे, मगर टॉप पर रहने वाले ईरान के सादेग बेत सयाह के डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद उनके सिल्‍वर को गोल्‍ड में अपग्रेड कर दिया गया. नवदीप ने 44.72 मीटर थ्रो करने के बाद काफी आक्रामक अंदाज में जश्‍न मनाया था. पीएम मोदी ने भी नवदीप से मुलाकात के दौरान उनसे इस सेलिब्रेशन को लेकर बात की थी. पीएम मोदी ने पूछा था कि,  बाद में इतना गुस्‍सा कैसे करते हो? नवदीप ने जवाब देते हुए कहा- सर, मैं पिछली बार चौथे स्‍थान पर रहा था. इस बार मैंने आपसे वादा किया था और मैं वो पूरा किया.

 

भारत ने इस पैरालिंपिक में अब तक का सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन किया.  भारत ने सात गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीते थे.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2025 Retention: मेगा नीलामी से पहले इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी फ्रेंचाइज, BCCI नियम बदलने को तैयार, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

नेट्स में भी दूर नहीं हो रही विराट कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी, कानपुर में गेंदबाजों ने स्विंग से किया तंग, इन बल्लेबाजों को भी हुई परेशानी

हम चिल्ला रहे थे मत जाओ...जब धोनी ने तोड़ा था क्रिकेट का नियम, बीच मैच में अंपायर से की थी बहस, साथी खिलाड़ी ने बताई पर्दे के पीछे की कहानी