Paris Paralympics 2024: भारत ने 7 गोल्‍ड समेत जीते कुल 29 मेडल, जानें चीन और पाकिस्‍तान का कैसा रहा प्रदर्शन?

Paris Paralympics 2024: भारत ने 7 गोल्‍ड समेत जीते कुल 29 मेडल, जानें चीन और पाकिस्‍तान का कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में सात गोल्‍ड मेडल जीते

Highlights:

भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में जीते कुल 29 मेडल

पेरिस पैरालिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन

पेरिस पैरालिंपिक में सात गोल्‍ड समेत कुल 29 मेडल के साथ भारत ने अपना अभियान समाप्‍त किया. पूजा ओझा भारत की तरफ से इस पैरालिंपिक में आखिरी एथलीट के रूप में मैदान में उतरीं. हालांकि वो महिलाओं की कयाक 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहीं और उनके बाहर होने के साथ ही इस पैरालिंपिक में भारत का अभियान भी पूरा हो गया. भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में सात गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीते, जो इस पैरालिंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. कुल 29 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा.

 

पाकिस्‍तान ने भी पेरिस में मेडल जीता है. पाकिस्‍तान ने इस पैरालिंपिक में एक ब्रॉन्‍ज जीता और एक मेडल के साथ वो मेडल टैली में संयुक्त रूप से सबसे निचले 79वें स्थान पर रहा. वहीं चीन सबसे ज्‍यादा मेडल जीतने वाला देश बना. चीन ने 94 गोल्‍ड, 75 सिल्‍वर और 50 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 219 मेडल जीते. भारत ने 2024 के अभियान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसने स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, साउथ कोरिया, तुर्की, अर्जेंटीना जैसे शीर्ष देशों को पछाड़कर पेरिस पैरा खेलों में दुनिया के टॉप 20 देशों में स्‍थान हासिल किया.

 

स्‍थानदेशगोल्‍डसिल्‍वरब्रॉन्‍जकुल
1चीन947650220
2ग्रेट ब्रिटेन494431124
3अमेरिका364127104
4नेदरलैंड्स26171255
5ब्राजील25263889
6इटली24153271
7यूक्रेन22273281
8फ्रांस19282875
9ऑस्‍ट्रेलिया18172863
10जापान14101741
18भारत791329
79पाकिस्‍तान0011

 

नवदीप ने दिलाया आखिरी मेडल

 

भारत की तुलना में पैरालिंपिक खेलों में दबदबा बनाए रखने वाले देश चीन, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, इटली ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और टॉप 10 देशों में जगह बनाई. भारत ने शनिवार को पेरिस पैरालिंपिक का अपना 29वां और आखिरी मेडल हासिल किया था. नवदीप सिंह ने मेंस जैवलिन एफ 41 में गोल्‍ड जीता था. हालांकि वो इस इवेंट में दूसरे स्‍थान पर रहे थे, मगर टॉप पर रहने वाले ईरान के सादेघ बेत सयाह के डिस्‍क्‍वालिफाई होने के बाद नवदीप के सिल्‍वर को गोल्‍ड में अपग्रेड कर दिया गया. उसी वेन्‍यू पर सिमरन ने अपने गाइड अभय सिंह के साथ मिलकर महिलाओं की 200 मीटर (टी12) स्पर्धा में 24.75 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय लेकर कांस्य पदक जीता.

 

पेरिस पैरालिंपिक में गोल्‍ड जीतने वाले भारतीय एथलीट

 

अवनि लेखरा ने इस पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला गोल्‍ड जीता था. वो वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल में अपना खिताब बचाने में कामयाब रही थीं. ये उनका ओवरऑल तीसरा पैरालिंपिक मेडल था. इसी के साथ वो तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी. इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्‍ज जीता था. नितेश कुमार ने बैडमिंटन में भारत को इस पैरालिंपिक का दूसरा दिलाया. सुमित अंतिल ने मेंस जैवलिन थ्रो  एफ 64 में गोल्‍ड जीता. वो लगातार दो गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने. हरविंदर सिंह ने आर्चरी में भारत के लिए पहला पैरालिंपिक गोल्‍ड जीता. धर्मबीर ने क्‍लब थ्रो एफ51 और प्रवीण कुमार ने हाई जम्‍प एफ 41 में ऐतिहासिक गोल्‍ड जीता. वहीं नवदीप ने भारत की झोली में गोल्‍ड के रूप में इस पैरालिंपिक का आखिरी मेडल डाला.

 

ये भी पढ़ें

Breaking: भारतीय टीम का बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान की तारीख आई सामने, सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों की करेंगे घोषणा

Champions Trophy 2025 के भविष्य पर होने वाला है बड़ा फैसला, पाकिस्तान जाएगी ICC की टीम, जानिए क्यों उठाया यह कदम

'भारतीय क्रिकेट बहुत मजबूत है क्योंकि...', राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे देश में बदले हालात, गिनाए तीन बड़े कारण