Paris 2024 olympics: भारत की महिला और पुरुष टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टेबल टेनिस के टीम इवेंट के लिए किया क्वालीफाई

Paris 2024 olympics: भारत की महिला और पुरुष टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टेबल टेनिस के टीम इवेंट के लिए किया क्वालीफाई
क्वालीफाई करने के बाद पुरुष टीटी टीम का रिएक्शन

Story Highlights:

Paris 2024 olympics: भारत की टेबल टेनिस टीम ने नया इतिहास बना दिया है

Paris 2024 olympics: पुरुष और महिला टीटी टीम ने पहली बार ओलिंपिक गेम्स 2024 के लिए क्लीफाई कर लिया है

भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने नया इतिहास बना दिया है. दोनों टीम पहली बार पेरिस ओलिंपिक 2024 के टीम इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. महिला टीटी टीम ने पहली बार 13 की रैंकिंग हासिल की है. ये पहली बार होगा जब भारत की महिला टीम ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेगी. पुरुष टीम की रैंकिंग फिलहाल 15वीं है. महिला टीम को  आईटीटीएफ वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप्स फाइनल के प्री क्वार्टर में चीनी ताइपे से हार मिली थी. अगर टीम वहां जीतती तो टीम सीधे क्वालीफाई करती. लेकिन रैंकिंग्स के आधार पर टीम ने अब क्वालीफाई कर लिया है.

 

इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि महिला इवेंट में भारत, पोलैंड, स्वीडन और थाइलैंड ने पेरिस 2024 ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. वहीं पुरुष टीम में क्रोएशिया, भारत और स्लोवेनिया ने अपना कोट हासिल कर लिया है. बता दें कि 2008 बीजिंग गेम्स में इस खेल को दोबारा शामिल किया गया था. ऐसे में अब जाकर पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टीम ने क्वालीफाई किया है.


 

बता दें कि महिला सिंगल्स कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ी मजबूत स्थिति में हैं. मनिका बत्रा रैंकिंग चार्ट्स में लीड कर रही हैं. उनका जीत प्रतिशत शानदार है. उनके ठीक पीछे श्रीजा अकुला हैं जो भारत की नंबर 2 खिलाड़ी हैं. करेंट रैंकिंग्स में इस खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म दिखाया है. इसके अलावा अयहिका मुखर्जी और अर्चना कामत के प्रदर्शन को देख ये लग रहा है कि ये दोनों भी दूसरे पायदान के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं.

 

पुरुष टीम की बात करें तो हरमीत देसाई ने पिछले एक साल से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. हालांकि सीजन खिलाड़ी जैसे शरत कमल, साथियां गनाकेसरन और मानव ठक्कर शामिल हैं. टेबल टेनिस फेडरेशन ने ओलिंपिक के लिए अपनी सेलेक्शन पॉलिसी बता दी है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर भारत एक टीम के रूप में पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्लीफाई करता है तो उन्हें सिंगल्स के लिए दो कोटा मिलेगा. ऐसे में फेडरेशन सर्वोच्च रैंक वाले दो खिलाड़ियों को चुनेगी जो सिंगल्स इवेंट में हिस्सा लेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए लॉन्च की जर्सी, राजस्थान की बांधणी डिजाइन ने लगाए चार चांद, चहल का भी रहा रोल, देखिए Video

IPL 2024 से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, इन तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स