Olympic : भारत का लक्ष्य 2036 ओलिंपिक की मेजबानी हासिल करना और टॉप-10 में आना, खेल मंत्री ने ठोका बड़ा दावा

Olympic : भारत का लक्ष्य 2036 ओलिंपिक की मेजबानी हासिल करना और टॉप-10 में आना, खेल मंत्री ने ठोका बड़ा दावा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में फिर से पेनिसिलिन जी के उत्पादन शुरू होने की घोषणा की है

Highlights:

Olympic : 2036 ओलिंपिक की मेजबानी हासिल करना प्रमुख लक्ष्य

Olympic : खेल मंत्री ने मनसुख मांडविया भरी हुंकार

Olympic : खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना और पदक तालिका में शीर्ष 10 में आना है.

मांडविया ने यहां एसपी कॉलेज में ‘विकसित भारत एंबेसडर - युवा कनेक्ट’ पहल पर बोलते हुए कहा, 

विकसित भारत में खेल क्षेत्र को विशेष प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है क्योंकि हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में खुद को विकसित करना है. 2047 तक हमारा लक्ष्य खेलों में शीर्ष पांच देशों में शामिल होना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम 2047 का मौका नहीं चूकें. हमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने होंगे.

खेल मंत्री ने आगे कहा, 

ऐसी प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए हमने खेलो इंडिया की शुरुआत की. खेलो इंडिया की मदद से युवा खिलाड़ियों को खेलने के अवसर मिलने चाहिए. हमें खेल प्रतिभाओं की पहचान करनी होगी और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करनी होंगी. आने वाले दिनों में ये प्रतिभायें स्वप्निल कुसाले जैसी खिलाड़ी बनेंगी. 

हाल ही में संपन्न पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज कुसाले इस कार्यक्रम में मौजूद थे. मांडविया ने कहा, 

हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक का आयोजन भारत में कराना है और हमारी योजना पदक तालिका में शीर्ष 10 में आने की है. 

 

(इनपुट -भाषा)