नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल की निराशा पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं मिल सका पहला स्थान, कहां हुई गड़बड़

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल की निराशा पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं मिल सका पहला स्थान, कहां हुई गड़बड़
neeraj chopra

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल में बेस्ट थ्रो 85.01 मीटर का रहा.

जर्मनी के जूलियन वेबर ने फाइनल में दो बार 90 मीटर से ऊपर के थ्रो किए.

भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का कहना है कि डायमंड लीग फाइनल्स में उनकी टाइमिंग सही नहीं रही जिससे वह दूसरे स्थान पर रहे. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले महीने टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में सब सही रहेगा. नीरज इस इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेंगे. दो बार का ओलिंपिक मेडलिस्ट डायमंड लीग फाइनल में जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहा. जर्मन एथलीट ने दो बार 90 मीटर से आगे के थ्रो किए.

नीरज फाइनल में पांचवें राउंड तक तीसरे नंबर पर थे. उनका पहला थ्रो 84.35 मीटर का रहा. फिर आखिरी थ्रो 85.01 मीटर का किया और इससे दूसरे स्थान पर आए. नीरज ने इवेंट के बाद कहा, 'आज टाइमिंग सही नहीं रही, रन अप भी अच्छा नहीं था. आज कुछ ऐसा रहा जो मुझे मिला नहीं लेकिन मुझे लगता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में तीन सप्ताह का समय है और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.'

नीरज बोले- वर्ल्ड चैंपियनशिप में आगे थ्रो करना होगा

 

नीरज ने इस साल दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था. लेकिन उनका कहना है कि लगातार ऐसा करने के लिए उन्हें तकनीक में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, 'यह बुरा नहीं था. लेकिन हम वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब हैं इसलिए मुझे थोड़ा आगे थ्रो करना होगा. कुछ चीजें ठीक रही लेकिन दूसरी सही नहीं रही. आखिरी कोशिश में मैंने 85 मीटर का थ्रो कर दिया. लेकिन मुझे जूलियन के लिए खुशी है, उसने काफी दूर थ्रो किया और 91 मीटर काफी अच्छा था. मुझे थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है. इस खेल में सब कुछ उस दिन पर निर्भर करता है.'

नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर कहा, 'सब सही चल रही है और आज मुश्किल दिन था. खेल में हमेशा से ही मुश्किल दिन रहे हैं इसलिए आज मेरे लिए दिन सही नहीं रहा. फिर भी मैं 85 मीटर का थ्रो करने में सफल रहा.'