धर्मबीर ने 10वें स्‍थान पर रहने वाले साथी खिलाड़ी को डेडिकेट किया अपना गोल्‍ड मेडल, जानें पीछे की बड़ी वजह

धर्मबीर ने 10वें स्‍थान पर रहने वाले साथी खिलाड़ी को डेडिकेट किया अपना गोल्‍ड मेडल, जानें पीछे की बड़ी वजह
फैंस के साथ जीत का जश्‍न मनाते धर्मबीर

Story Highlights:

धर्मबीर ने क्‍लब थ्रो में जीता गोल्‍ड

धर्मबीर ने साथी खिलाड़ी को मेडल किया समर्पित

धर्मबीर ने पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा का पैरालिंपिक स्वर्ण पदक टीम के अपने साथी और कोच अमित कुमार सरोहा को समर्पित किया है और उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धि पैरा एथलीटों की अगली पीढ़ी को विरासत को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगी. 

धर्मबीर ने कहा- 

मैं बहुत गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलिंपिक (पैरालिंपिक) में पदक जीतना एक सपना होता है और मेरा सपना इसके साथ सच हो गया. मेरे मार्गदर्शक अमित कुमार सरोहा ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. हम उनके बारे में जानने के बाद इस खेल में आए, मुझे उम्मीद है कि अगली पीढ़ी (एथलीटों की) हमें देखेगी और इस खेल में शामिल होगी.

अमित से मार्गदर्शन लेने वाले धर्मबीर ने पदक को इस अनुभवी खिलाड़ी को समर्पित किया. उन्होंने कहा- 

मैं यह पुरस्कार अपने गुरु अमित सरोहा को समर्पित करता हूं. उनका आशीर्वाद शुरू से ही मेरे साथ है और इसी वजह से मैं यह पदक जीत पाया.