Paris 2024 Paralympics: शीतल- राकेश की जोड़ी का कमाल, मिक्स्ड टीम कंपाउंड में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज

Paris 2024 Paralympics: शीतल- राकेश की जोड़ी का कमाल, मिक्स्ड टीम कंपाउंड में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज
जीत के बाद जश्न मनातीं शीतल और राकेश

Highlights:

शीतल देवी और राकेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया हैदोनों ने मिलकर पैरालिंपिक का रिकॉर्ड बना दिया

भारत की शीतल देवी और राकेश कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इस जोड़ी ने इटली के माटेओ बोनासिना और एलेनोरा को इनवैलिड्स में 156-155 से हराया. भारत ने टोक्यो में तीन साल पहले तुर्की के जरिए बनाए गए पैरालिंपिक रिकॉर्ड की भी बराबरी की. इटली ने 138 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है जो उन्होंने 2017 में बीजिंग में बनाया था.

 

इटली ने पहले राउंड के बाद स्पाइडर को टारगेट कर बढ़त बना ली थी. लेकिन भारत ने दूसरे सेट में वापसी की. तीसरे राउंड के बाद इटली ने फिर बढ़त हासिल कर ली. आखिरी और अंतिम राउंड में शीतल और राकेश ने 10 में से चार तीर लगाए और जीत हासिल की. ​​शीतल ने महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

 

 

 

इरान से सेमीफाइनल में मिली थी हार

 

क्वालिफिकेशन राउंड में वह 703 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया और टॉप पर रहने के लिए तैयार थीं. हालांकि, तुर्की की ओज़नूर गिर्डी ने क्वालिफिकेशन में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और टॉप पर रहीं. लेकिन 17 साल की इस खिलाड़ी को चिली की मारियाना जुनिगा से 1 अंक से हारने के बाद निराशा झेलनी पड़ी. हालांकि तीरंदाज को उनके कमाल के प्रदर्शन के खूब तालियां मिली. पिछले साल उन्होंने पैरा एशियन गेम्स में मिक्स्ड टीम और महिला कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

 

बता दें कि टोक्यो में हरविंदर सिंह के जरिए कांस्य पदक जीतने के बाद यह भारत का दूसरा पैरा तीरंदाजी पदक होगा. राकेश ने शीतल देवी के साथ मिश्रित कंपाउंड टीम में 2023 पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण और पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत और पुरुष युगल कंपाउंड में रजत जीता था. राकेश और शीतल दोनों ही इस साल पैरालिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने में असफल रहे थे.

 

बता दें कि इससे पहले भारत के पास स्वर्ण पदक जीतने का शानदार मौका था. लेकिन वे सेमीफाइनल में ईरान से बुरी तरह हार गए. 113-113 के स्कोर के साथ, भारत और ईरान ने सुनिश्चित किया था कि दोनों सेमीफाइनल में जाएं. इसके बाद, चारों तीरंदाजों ने 10 का स्कोर बनाया, लेकिन ईरान को विजेता घोषित किया गया.
 

ये भी पढ़ें:

दलीप ट्रॉफी से ठीक पहले ऋषभ पंत का धमाका, खूब उड़ाए चौके- छक्के, VIDEO वायरल

वीरेंद्र सहवाग नहीं बनना चाहते टीम इंडिया का कोच, कहा- इससे अच्छा तो मैं आईपीएल टीम को कोचिंग दूं

RCB को आईपीएल ट्रॉफी जिताना चाहता है 6 छक्के ठोकने वाला 23 साल का सूरमा, कहा- विराट भैया का...