Paris Olympic Archery : करीब 18 मिलीमीटर की दूरी से टूटा तीरंदाज धीरज का सपना, जानिए कैसे शूटऑफ में बराबर अंक के बावजूद मिली हार ?

Paris Olympic Archery : करीब 18 मिलीमीटर की दूरी से टूटा तीरंदाज धीरज का सपना, जानिए कैसे शूटऑफ में बराबर अंक के बावजूद मिली हार ?
Paris Olympic में स्पर्धा के समय निशाना साधते धीरज बोम्मादेवरा

Highlights:

Paris Olympic Archery : पेरिस ओलिंपिक में धीरज को लगा झटका

Paris Olympic Archery : शूटऑफ में 10 स्कोर के बावजूद मिली हार

Paris Olympic Archery : पेरिस ओलिंपिक में अभी तक निशानेबाजी में जहां भारत के हाथ दो कांस्य पदक आ चुके हैं. वहीं साल 1988 से भारतीय तीरंदाज मेडल का खाता अभी तक नहीं खोल सके हैं. तीरंदाजी में मेंस और वीमेंस टीम की हार के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में धीरज बोम्मादेवरा का सपना शूटऑफ में महज 18 मिलीमीटर की बारीक दूरी से टूट गया और वह मेडल राउंड तक भी नहीं जा सके.

धीरज ने पहले मैच में जीत से किया था आगाज 


दरअसल, धीरज ने अपने पहेल राउंड ऑफ़ 32 के मुकाबले में चेक रिपब्लिक के एडम ली के सामने 7-1 से शानदार जीत दर्ज करके राउंड ऑफ़-16 में जगह बनाई थी. लेकिन राउंड ऑफ़-16 में उनका किस्मत ने साथ नहीं दिया. 

कनाडा के सामने खेला बराबर का मैच 

 

 

https://www.jiocinema.com/sports/multisport/archery-round-of-32-dhiraj-bommadevara-vs-eric-peters-highlights/4002918

 

शूट ऑफ में जानें कैसे मिली हार 


शूट ऑफ में आर्चर एक-एक शॉट लेते हैं और जो ज्यादा स्कोर करता है वह जीत जाता है. लेकिन यहां पर धीरज ने पहले शूट करे हुए 10 का स्कोर (54.3mm) के साथ किया, जबकि इसके जवाब में कनाडा के पीटर्स ने भी 10 का स्कोर (34.1 mm) के साथ किया. यानि कनाडा के तीरंदाज की तीर सेंटर पॉइंट से महज 34.1 mm ही दूर थी और धीरज की तीर 54.3 mm दूर थी. यानि धीरज को बराबर स्कोर करने के बावजूद उनकी तीर कनाडाई तीरंदाज की तीर से करीब 18 मिलीमीटर की दूरी पर रहने के चलते हारकर बाहर होना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic : भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, न्यूजीलैंड की हार से मिला बड़ा फायदा

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

Paris Olympics 2024: ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह का पहला रिएक्‍शन, बोले- गेम मुश्किल था और दर्शक बहुत…