Paris Olympics 2024: लवलीना बोरगोहेन ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अपने दूसरे ओलिंपिक मेडल से एक जीत दूर स्‍टार मुक्‍केबाज

Paris Olympics 2024: लवलीना बोरगोहेन ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अपने दूसरे ओलिंपिक मेडल से एक जीत दूर स्‍टार मुक्‍केबाज
लवलीना बोरेगोहन क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है

Highlights:

लवलीना बोरगोहेन क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं

लवलीना के सामने अब चीन की चुनौती

लवलीना बोरगोहेन अपने दूसरे ओलिंपिक मेडल से महज एक जीत दूर है. उन्‍होंने बुधवार को क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने 75 किग्रा वेट कैटेगरी के प्री क्‍वार्टर फाइनल में नॉर्वे की सुन्नीवा होफस्टाड को 5-0 से हराया. इस जीत के उन्‍होंने अंतिम 8 में जगह बना ली. वो मेडल से अब सिर्फ एक जीत दूर हैं. अगर लवलीना क्‍वार्टर फाइनल में चीन की ली क्‍वान को हरा देती हैं तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और इसी के साथ उनका एक मेडल भी पक्‍का हो जाएगा. 

दरअसल सेमीफाइनल जीतकर दो मुक्‍केबाज फाइनल में पहुंचते हैं, जबकि दोनों सेमीफाइनल हारने वाले मुक्‍केबाजों को ब्रॉन्‍ज मेडल मिलता है. प्री क्‍वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्‍केबाज पूरी तरह से हावी रहीं. उन्‍होंने नॉर्वे की मुक्‍केबाज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. शुरुआती दो राउंड में पांचों जज लवलीना के पक्ष में रहे, मगर तीसरे राउंड में नॉर्वे की मुक्‍केबाज ने कुछ अच्‍छे पंच लगाए. तीसरे राउंड में पांच में से तीन जज नॉर्वे की मुक्‍केबाज के पक्ष में रहे थे, मगर शुरुआती दो राउंड में लवलीना ने जो प्रदर्शन किया था, वो उन्‍हें क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था.

लवलीना के सामने मुश्किल चुनौती


लवलीना ओलिंपिक मेडल से भले ही एक जीत दूर हैं, मगर उनका अगला मुकाबला काफी मुश्किल होने वाला है. ली क्‍वान दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट हैं. पिछली बार उन्‍होंने सिल्‍वर और रियो में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. उन्‍होंने इस साल लवलीना को काफी परेशान भी किया था. इस साल वो दो बार लवलीना को हरा चुकी हैं. ऐसे में बॉक्सिंग में भारत की सबसे बड़ी उम्‍मीद लवलीना को अगले मैच में बड़ी चुनौती मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: श्रीजा अकुला ने अपने बर्थडे पर रचा इतिहास, प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच किया कमाल, इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बनीं

Paris Olympics 2024: लक्ष्‍य सेन ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, वर्ल्‍ड नंबर चार जोनाथन क्रिस्‍टी को सीधे गेमों में पीटा

Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु की प्री क्‍वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री, ओलिंपिक मेडल की हैट्रिक‍ की तरफ बढ़ाया कदम