मां बनने के बाद पेरिस ओलिंपिक में उतरी तीन खिलाड़ियों ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. तीनों प्लेयर्स ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए और फिर अपने बच्चों के साथ जश्न मनाया. ब्रिटेन की अनुभवी हेलेन ग्लोवर और न्यूजीलैंड की लुसी स्पूर्स-ब्रुक फ्रांसिस मां बनने के दो साल से भी कम समय के अंदर ओलिंपिक मेडल जीतने में सफल रहीं. स्पूर्स और फ्रांसिस की जोड़ी ने विमंस डबल्स स्कल्स में गोल्ड मेडल जीता, जबकि तीन बच्चों की मां ग्लोवर विमंस फोर इवेंट में सिल्वर जीतने में सफल रहीं.
स्पूर्स और फ्रांसिस के जीत दर्ज करने के तुरंत बाद स्टैंड में बैठे अपने बच्चों को गोद में उठा लिया. फ्रांसिस ने कहा-
मैंने उन्हें स्टैंड में देखा और उन्हें गले लगाने में भी कामयाब रही. मुझे लगता है कि वे अपनी मां के वापस आने का इंतजार कर रहे थे.
एक- दूसरे को किया प्रेरित
न्यूजीलैंड की ये दोनों खिलाड़ी अपने बच्चों की देखभाल के मुश्किल समय के दौरान एक-दूसरे को प्रेरित करने के लिए ट्रेनिंग सेशन के दौरान बच्चों के गीत गाते थे. वे अपने परिवार को भी पेरिस लेकर आई, जिससे प्रतियोगिता पर फोकस कर सकें. फ्रांसिस ने कहा-
ये शानदार एहसास है. बच्चों का पालन-पोषण करना आसान नहीं है. हमें इसमें परिवार और दूसरे खिलाड़ियों का भी साथ मिला हैं. ये इसे और भी अधिक खास बनाता है.
स्पूर्स ने कहा-
फ्रांसिस और मेरी स्थिति बिल्कुल एक जैसी है. मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि हम दोनों किस दौर से गुजर रहे हैं. इससे हमें अच्छा करने की और अधिक प्रेरणा मिली.
ग्लोवर ने ट्रेनिंग के दौरान अपने बच्चों को स्तनपान कराने की चुनौती के बारे में बात की है. वो रेस पूरी करने के बाद सीधे अपने बच्चों को हाई-फाइव करने गईं. ग्लोवर ने कहा-
उन्हें यह (मेरा दूसरे स्थान पर रहना और पदक मिलना) बहुत अच्छा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि स्तनपान को सामान्य बनाना वास्तव में अहम है.
ये भी पढ़ें