Paris Olympics: अपना सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन करके भी फाइनल में जगह बनाने से चूकीं भारतीय खिलाड़ी, हीट रेस में 8वें स्‍थान पर खत्‍म हुआ सफर

Paris Olympics: अपना सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन करके भी फाइनल में जगह बनाने से चूकीं भारतीय खिलाड़ी,  हीट रेस में 8वें स्‍थान पर खत्‍म हुआ सफर
पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं

Story Highlights:

पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट रेस में 8वें स्‍थान पर रहीं

पारुल ने इस सीजन का अपना सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन किया

नेशनल रिकॉर्ड होल्‍डर पारुल चौधरी का पेरिस ओलिंपिक में सफर खत्‍म हो गया. इस सीजन का सबसे बेस्‍ट परफॉर्मेंस देने के बावजूद वो अपने सफर को आगे नहीं बढ़ा पाई. ओलिंपिक से पहले अमेरिका में  अनुकूल परिस्थितियों में काफी ट्रेनिंग करने के बावजूद विमंस 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट रेस में वो 8वें स्‍थान पर रहीं. वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं.  29 साज की पारुल ने नौ मिनट 23.39 सेकेंड में दूरी तय की, जो उनके इस सीजन का बेस्‍ट प्रदर्शन है. 

हालांकि वो अपने नेशनल रिकॉर्ड नौ मिनट 15.31 सेकंड से काफी पीछे रही, जो उन्होंने 2023 में विश्व चैंपियनशिप में बनाया था. विमंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में सभी तीन हीट में से टॉप 5 पर रहने वाली एथलीट ने फाइनल के लिए जगह बनाईं. पारुल की हीट रेस में युगांडा की डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन पेरुथ चेमुताई भी थी, जिन्‍होंने पूरी तरह से डोमिनेट किया और वो 9:10.51 के साथ पहले नंबर पर रहीं. कीनिया की फेथ चेरोटिच उनके काफी करीब रहीं और  9:10.57  के समय के साथ वो दूसरे स्‍थान पर रहीं. जर्मनी के गेसा फेलिसिटास क्रूस (9:10.68) तीसरे स्थान पर रहीं.

ये भी पढ़ें :-

Paris Olympic, Hockey : 11 अंग्रेजों पर भारी पड़े 10 हिंदुस्तानी, भारत ने ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में की एंट्री

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics 2024: निशांत देव की हार के बाद जजों पर 'मेडल चोरी' का आरोप, भारतीय दिग्‍गजों ने स्‍कोरिंग सिस्‍टम पर भी खड़े किए सवाल