नेशनल रिकॉर्ड होल्डर पारुल चौधरी का पेरिस ओलिंपिक में सफर खत्म हो गया. इस सीजन का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने के बावजूद वो अपने सफर को आगे नहीं बढ़ा पाई. ओलिंपिक से पहले अमेरिका में अनुकूल परिस्थितियों में काफी ट्रेनिंग करने के बावजूद विमंस 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट रेस में वो 8वें स्थान पर रहीं. वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. 29 साज की पारुल ने नौ मिनट 23.39 सेकेंड में दूरी तय की, जो उनके इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है.
हालांकि वो अपने नेशनल रिकॉर्ड नौ मिनट 15.31 सेकंड से काफी पीछे रही, जो उन्होंने 2023 में विश्व चैंपियनशिप में बनाया था. विमंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में सभी तीन हीट में से टॉप 5 पर रहने वाली एथलीट ने फाइनल के लिए जगह बनाईं. पारुल की हीट रेस में युगांडा की डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन पेरुथ चेमुताई भी थी, जिन्होंने पूरी तरह से डोमिनेट किया और वो 9:10.51 के साथ पहले नंबर पर रहीं. कीनिया की फेथ चेरोटिच उनके काफी करीब रहीं और 9:10.57 के समय के साथ वो दूसरे स्थान पर रहीं. जर्मनी के गेसा फेलिसिटास क्रूस (9:10.68) तीसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें :-