प्राग की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलिंपिक विलेज से बाहर कर दिया गया है. पेरिस ओलिंपिक 2024 में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी एथलीट के साथ ऐसा हुआ है. महिला एथलीट पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगा है. प्राग की ओलिंपिक कमिटी ने मंगलवार को इस रिपोर्ट का खुलासा किया. लुआना अलोंसो ने अपनी आखिरी रेस 27 जुलाई को खेली थी जिसमें वो महिला की 100 मीटर बटरफ्लाई रेस के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं थीं. वो सिर्फ 0.24 सेकेंड्स से चूकी थीं.
उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा इस खेल को दिया है. मैं इसे दुनिया के लिए नहीं बदलने वाली हूं. मुझे इससे काफी ज्यादा खुशियां मिली हैं. मैंने इस खेल से दूसरे देशों से भी दोस्त हासिल किए हैं और मैं इसे दिल में लेकर जाऊंगी. मेरे लिए ये शानदार अनुभव था. ये गुडबॉय नहीं है. जल्द मिलते हैं. बता दें कि प्राग ने ओलिंपिक के लिए कुल 28 एथलीट भेजे हैं. इसमें 22 पुरुष, 6 महिला हैं और अब तक कोई मेडल नहीं जीत पाया है.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic: तीरंदाजी में भारत की नाकामी पर सनसनीखेज़ खुलासे, सीनियर खिलाड़ी करते हैं दादागिरी, पानी पिलाने वालों को बना लेते हैं कोच!
Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'
Paris Olympic: नीरज चोपड़ा vs अरशद नदीम का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, यह आंकड़े देखकर नहीं हो पाएगा यकीन!