भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम मेडल से महज एक जीत दूर हैं. क्वार्टर फाइनल में भारत को ब्रिटेन से कड़ी टक्कर मिली. निर्धारित समय में दोनों के बीच स्कोर 1-1 से बराबर रहा था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 4-2 से दर्ज की. राज कुमार पाल ने शूटआउट में विनिंग गोल किया और उनके गोल के साथ ही टीम के साथ करोड़ों भारतीय भी जश्न से झूम उठे. पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.
भारतीय कोच क्रेग फुल्टन भारतीय हॉकी की दीवार पीआर श्रीजेश को गले लगाने के लिए तेजी से दौड़े. भारतीय प्लेयर्स ने भी शूटआउट में कोनोर विलियमसन और फिलिप रोपेर की कोशिश को नाकाम करने वाले श्रीजेश का कसकर गले लगाया. राज कुमार पाल ने जैसे ही गोल दागा. भारतीय खिलाड़ी सुमित कुमार ने सौरव गांगुली के फेमस सेलिब्रेशन को दोहराया. गांगुली की तरह जर्सी निकालकर प्लेयर ने हवा में लहराई. गांगुली ने साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को हराकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान की बालकनी में अपनी जर्सी लहराई थी. उनका जश्न की वही झलक पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम के जश्न में नजर आई.
ये भी पढ़ें :-