भारत की नित्या श्री ने पेरिस पैरालिंपिक में भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया है. उन्होंने वुमेंस एसएच 6 कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता. इसी के साथ इस पैरालिंपिक में तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और सात गोल्ड समेत भारत के मेडल की संख्या कुल 15 हो गई है.
बैडमिंटन में टोक्यो से ज्यादा मेडल
इस पदक के साथ भारत ने टोक्यो में बैडमिंटन में अपने चार मेडल की संख्या को पार कर लिया. पेरिस में भारत ने बैडमिंटन में एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीत लिए हैं. नीतेश कुमार ने मेंस सिंगल्स एसएल तीन में गोल्ड जीता. जबकि मुरुगेशन ने वुमेंस सिंगल्स एसयू5 और सुहार यतिराज ने मेंस सिंगल्स एसएल चार में सिल्वर जीता. मनीषा ने वुमेंस सिंगल्स एसयू 5 और नित्या ने एसएच 6 में ब्रॉन्ज जीता.
ये भी पढ़ें:
दलीप ट्रॉफी से ठीक पहले ऋषभ पंत का धमाका, खूब उड़ाए चौके- छक्के, VIDEO वायरल
वीरेंद्र सहवाग नहीं बनना चाहते टीम इंडिया का कोच, कहा- इससे अच्छा तो मैं आईपीएल टीम को कोचिंग दूं