'इतना गुस्‍सा कैसे करते हो', पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने वायरल सेलिब्रेशन को लेकर नवदीप सिंह से पूछा गजब का सवाल, गोल्‍ड मेडलिस्‍ट के लिए जमीन पर बैठ गए, Video

'इतना गुस्‍सा कैसे करते हो', पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने वायरल सेलिब्रेशन को लेकर नवदीप सिंह से पूछा गजब का सवाल, गोल्‍ड मेडलिस्‍ट के लिए जमीन पर बैठ गए, Video
पीएम मोदी को कैप पहनाते नवदीप सिंह

Story Highlights:

नवदीप सिंह ने पीएम नरेन्‍द्र मोदी को पहनाई कैप

पीएम मोदी ने नवदीप से उनके वायरल सेलिब्रेशन को लेकर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पेरिस पैरालिंपिक में तिरंगा लहराने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें पैरालिंपिक में रिकॉर्ड 29 मेडल जीतने के लिए बधाई दी. खेल मंत्रालय ने इस मुलाकात की 43 सैकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी प्‍लेयर्स से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) के प्रमुख देवेंद्र झाझडिया भी मौजूद थे. 

प्‍लेयर्स ने पीएम के साथ अपने अनुभव शेयर किए और उनके साथ सेल्‍फी ली. पीएम मोदी ने इंस्‍टाग्राम पर जैवलिन थ्रोअर गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नवदीप सिंह के साथ बातचीत का एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर भी किया. इस दौरान एफ 41 कैटेगरी में गोल्‍ड जीतने वाले नवदीप की इच्‍छा को पूरी करने लिए वो जमीन पर भी बैठ गए. नवदीप ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वे उन्‍हें कैप पहनाना चाहते हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री नवदीप की इच्छा को पूरी करने के लिए जमीन पर बैठ गए और भारतीय स्‍टार ने उन्‍हें कैप पहनाई. पीएम ने कहा- 


मैं यहां बैठता हूं. तुम पहनाओ. लग रहा हैं ना तुम बड़े हो.

 

 

नवदीप ने जवाब देते हुए कहा-

सर, मैं पिछली बार चौथे स्‍थान पर रहा था. इस बार मैंने आपसे वादा किया था और मैं वो पूरा किया.

 

भारत ने इस पैरालिंपिक में अब तक का सबसे बेस्‍ट प्रदर्शन किया.  भारत ने सात गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीते थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर ने काला चश्‍मा पहन खेली सात गेंदे, फिर 0 पर हुए आउट तो उड़ी कप्‍तान की जमकर खिल्‍ली

AFG vs NZ: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट बारिश के कारण धुला, दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड, 91 साल के इतिहास में भारतीय जमीं पर पहली बार हुआ ऐसा

'सचिन तेंदुलकर के नाम रिकॉर्ड होने में क्या गलत है', सुनील गावस्कर ने जो रूट का नाम लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन को जमकर सुनाई खरी-खोटी