Paris Paralympics: सचिन खिलारी ने सिल्‍वर जीत देश की झोली में डाला 21वां मेडल, महज 6 सेंटीमीटर से फिसला गोल्‍ड

Paris Paralympics: सचिन खिलारी ने सिल्‍वर जीत देश की झोली में डाला 21वां मेडल, महज 6 सेंटीमीटर से फिसला गोल्‍ड
सचिन खिलारी ने पेरिस पैरालिंपिक में सिल्‍वर जीता

Story Highlights:

सचिन खिलारी ने पेरिस पैरालिंपिक में सिल्‍वर जीता

सचिन ने फाइनल में 16.32 मीटर का थ्रो किया

भारत के सचिन सरजेराव खिलारी ने पेरिस पैरालिंपिक में कमाल कर दिया. उन्‍होंने सिल्‍वर जीतकर देश की झोली में 21वां मेडल डाल दिया है. उन्‍होंने मेंस शॉटपुट एफ46 इवेंट में एशियाई रिकॉर्ड 16.32 मीटर के थ्रो के साथ सिल्‍वर मेडल जीता. इसी के साथ उन्‍होंने इस खेल में भारत का लंबा इंतजार भी खत्‍म कर दिया है. भारत ने 40 साल बाद पैरालिंपिक मेंस शॉटपुट में मेडल जीता. इससे पहले साल 1984 में जोगिंदर सिंह बेदी ने कमाल किया था. वहीं साल 2016 में रियो पैरालिंपिक में दीपा मलिक ने वुमेंस शॉटपुट में सिल्‍वर जीता था. उनके सिल्‍वर के 8 साल बाद भारत ने इस खेल में कोई मेडल जीता.

खिलारी महज 6 सेंटीमीटर के अंतर से गोल्‍ड से चूक गए. कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट अपना खिताब डिफेंड करने में कामयाब रहे. उन्‍होंने सीजन का बेस्‍ट प्रदर्शन करते हुए 16.38 मीटर के साथ गोल्‍ड जीता. क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने ब्रॉन्‍ज जीता. 34 साल के भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका.  उन्होंने मई में जापान में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता था.

सचिन खिलारी का फाइनल में प्रदर्शन

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ होंगे राजस्थान रॉयल्‍स के नए हेड कोच! आईपीएल में वापसी के लिए तैयार वर्ल्‍ड चैंपियन कोच

बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर की टीम में शामिल इशान किशन पर संकट, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, वजह कर देगी हैरान!

PAK vs BAN : पाकिस्तान का बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में बुरा हाल, साल 1965 के बाद पहली बार उनकी टीम के साथ हुआ ऐसा