Sports News 12th March: मुक्‍केबाज निशांत देव ओलिंपिक क्‍वालीफायर में हारे , WPL 2024 में मुंबई और आरसीबी की टक्‍कर, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 12th March: मुक्‍केबाज निशांत देव ओलिंपिक क्‍वालीफायर में हारे , WPL 2024 में मुंबई और आरसीबी की टक्‍कर, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
रॉयल चैलेंजर्स बैेंगलोर की नजर प्‍लेऑफ में जगह बनाने पर है

Story Highlights:

WPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास प्‍लेऑफ में जगह बनाने का मौका

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव का आईपीएल में शुरुआती मैच खेलना मुश्किल

Sports Tak Top Trending Sports News 12th March: भारतीय मुक्‍केबाज निशांत देव पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए. पहले विश्व ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर के  71 किग्रा वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.  वहीं दूसरी तरफ वीमंस प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 8 रन से हरा दिया है.

चलिए जानते हैं 12 मार्च 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

निशांत की ओलिंपिक क्‍वालीफायर में हार


निशांत देव 71 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए जबकि यहां पहले विश्व ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर से सभी भारतीय मुक्केबाजी खाली हाथ लौटे. निशांत को क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता अमेरिका के ओमारी जोन्स के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.

 

मुंबई और आरसीबी के बीच बड़ा मुकाबला


वीमंस प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉसल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आमने सामने होगी. आरसीबी की टीम यदि ये मुकाबला जीत जाती है तो वो प्‍लेऑफ में एंट्री कर लेगी.

 

मिचेल मार्श होंगे टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान


टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पैट कमिंस की बजाय मिचेल मार्श ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी कर सकते है. कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड मार्श के नाम की सिफारिश करने वाले हैं.

 

सूर्या का मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मैच खेलना मुश्किल


भारत के स्‍टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टखने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशके दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन आईपीएल के आगामी सत्र में मुंबई इंडियंस के पहले दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता संदिग्ध है.

 

विनेश ने जीता सेलेक्‍शन ट्रायल


विनेश फोगाट ने ओलिंपिक क्‍वालीफायर के लिए हुए सेलेक्‍शन ट्रायल में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में जीत हासिल कर लिया है है. वहीं 53 किग्रा वेट में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.

 

शमी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर


टखने की सर्जरी से उबर रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के के दौरान वापसी कर सकते हैं . बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी. यानी शमी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गए हैं.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप खेल सकते हैं पंत


बीसीसीआई सचिव जय शाह का कहना है कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्‍ड कप तभी खेल सकते हैं, जब वो विकेटकीपिंग कर सकेंगे.

 

ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज


ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज सोमवार से होगा. फ्रेंच ओपन चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारत का 23 साल का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे. पहले दौर में उनका सामना यहां इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से होगा.

 

WTC में दूसरे स्‍थान पर पहुंचा ऑस्‍ट्रेलिया


न्यूजीलैंड को टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से 12 अंक मिले. अब 12 मैचों के बाद उसके प्रतिशत अंक 59.9 से 62.50 हो गया है.

 

ये भी पढ़ें-

Rinku Singh, IPL 2024: जूनियर खिलाड़ी के सिर पर छक्‍के से लगी चोट तो दर्द से तड़प उठे रिंकू सिंह, तूफानी बल्‍लेबाज ने फिर किया दिल जीतने वाला काम, Video

बड़ी खबर: पैट कमिंस T20 World Cup 2024 में नहीं संभालेंगे ऑस्‍ट्रेलिया की कमान, भारत को हराकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाला होगा कप्‍तान, कोच ने लगाई मुहर

Wrestling Trials: बजरंग पूनिया और रवि दहिया के पास हार के बावजूद Paris Olympics 2024 खेलने का मौका, जानिए कैसे बनने वाली है बात?