भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि उन्हें ओलिंपिक जाने से रोकने के लिए साजिश रची जा रही है. विनेश को शक है कि उन्हें रोकने के लिए उनके खिलाफ डोपिंग जैसी बड़ी साजिश रची जा सकती है. वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विनेश की नजर अगले हफ्ते किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 50 किलो में ओलिंपिक कोटा हासिल करने पर है.
विनेश ने सोशल मीडिया पर लंबे पोस्ट में लिखा-
बृजभूषण और संजय सिंह हर तरीके से कोशिश कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलिंपिक में खेलने से रोका जा सके. जो टीम के साथ कोच लगाये गए हैं, वो सभी बृजभूषण के चहेते हैं तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मेरे पानी में कुछ मिला कर पिला दें. अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा. हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. इतनी अहम स्पर्धा से पहले हमारे साथ ऐसे मानसिक उत्पीड़न कहां तक जायज है.
कोच और फिजियो की मान्यता के लिए अनुरोध
विनेश का कहना है कि 19 अप्रैल को एशियाई ओलिंपिक क्वालीफायर शुरू हो रहे हैं और वो लगातार एक महीने से भारत सरकार ( साइ , टॉप्स) सभी से अपने कोच और फिजियो की मान्यता के लिये अनुरोध कर रही है. बिना मान्यता पत्र के उनके कोच और फिजियो प्रतिस्पर्धा परिसर में उनके साथ नहीं जा सकते, मगर काफी अनुरोध के बावजूद उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है. उनकी मदद के लिए कोई भी तैयार नहीं है.