भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से बाहर हो गईं. उन्हें 50 किलो भारवर्ग में वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य घोषित किया गया. विनेश फोगाट का 7 अगस्त को सुबह वजन किया गया था और इसमें वह 100 ग्राम के करीब ऊपर थी. भारतीय पहलवान ने वजन कम करने के लिए रातभर कोशिश की थी और कोच व फिजियो के साथ काम किया था लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस बीच इस तरह के दावे सामने आए कि अगर विनेश वजन कराने से मना कर देती तो उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल मिल जाता. जानिए मामले की क्या है पूरी सच्चाई.
नियम कहते हैं कि विनेश के पास वजन कराने या न कराने का कोई विकल्प नहीं था. हर पहलवान को मैच वाले दिन की सुबह वजन कराना होता है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के वजन से जुड़े नियम में लिखा है, हर पहलवान को अपने मैच वाले दिन सुबह वजन कराना होता है. उन्हें किसी तरह की छूट नहीं होती. अगर मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया जाए जिसमें लिखा हो कि कोई पहलवान अपना मैच नहीं खेल सकता है तभी उसे वजन से छूट पा सकता है.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का आर्टिकल 11 कहता है, अगर कोई एथलीट वजन के लिए नहीं आता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और वह रैंकिंग में सबसे नीचे रहेगा.
ये भी पढ़ें
Vinesh Phogat Disqualify: विनेश फोगाट ने वजन घटाने को जान झोंकी, खून निकालने से बाल काटने की कोशिश भी की
Vinesh Phogat क्यों हुई पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्क्वालीफाई? वजन को लेकर क्या हैं कुश्ती के नियम, यहां जानें
EXCLUSIVE: विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने के बाद सपोर्ट स्टाफ पर बैठेगी जांच कमिटी, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का बड़ा बयान
Paris Olympics 2024: रियो से लेकर पेरिस तक विनेश फोगाट के हर ओलिंपिक में आई दिक्कत, जानिए पूरी डिटेल