भारत को रेसलिंग में पेरिस ओलिंपिक का एक और टिकट मिल गया है. निशा दहिया ने वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालीफायर में 68 किग्रा वेट कैटेगरी में भारत को ओलिंपिक का टिकट दिलाया. वो ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पांचवीं भारतीय महिला पहलवान बन गई है. भारत को ओलिंपिक अभी तक महिला पहलवानों ने ही दिलाए हैं. यह पहली बार होगा जब ओलिंपिक में भारत की पांच महिला पहलवान शामिल होंगी.
ग्रीको रोमन में भारत कोटा हासिल करने में असफल रहा. तुर्की के इस्तांबुल में चल रहे क्वालीफायर ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए पहलवानों के पास आखिरी मौका है. हर वेट कैटेगरी में तीन ओलिंपिक कोटा दांव पर हैं.
निशा का फाइनल तक का सफर
निशा ने वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में रोमानिया की एलेक्सांद्रा अनघेल को हराकर कोटा हासिल किया. इससे पहले उन्होंने बेलारूस की युवा पहलवान अलिना शाउचुक को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद 25 साल की पहलवान ने चेक गणराज्य की कई यूरोपीय चैंपियनशिप पदक विजेता एडेला हानजलिकोवा को 7-4 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. वर्ल्ड अंडर-23 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और एशियाई चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट निशा ने 58वीं रैंकिंग की पहलवान के खिलाफ पहले पीरियड में 8-0 की बड़ी बढ़त बना ली थी.
ये भी पढ़ें-