भारत को रेसलिंग में मिला पेरिस का एक और टिकट, इतिहास में पहली बार देश की पांच महिला पहलवान खेलेंगी ओलिंपिक

भारत को रेसलिंग में मिला पेरिस का एक और टिकट,  इतिहास में पहली बार देश की पांच महिला पहलवान खेलेंगी ओलिंपिक
निशा दहिया ने 68 किग्रा वेट कैटेगरी में भारत को ओलिंपिक का टिकट दिलाया

Story Highlights:

World Wrestling Olympic Qualifiers: रेसलिंग में भारत को मिला 5वां ओलिंपिक कोटा

World Wrestling Olympic Qualifiers:निशा दहिया ने हासिल किया पेरिस ओलिंपिक का कोटा

भारत को रेसलिंग में पेरिस ओलिंपिक का एक और टिकट मिल गया है. निशा दहिया ने वर्ल्‍ड ओलिंपिक क्वालीफायर में 68 किग्रा वेट कैटेगरी में भारत को ओलिंपिक का टिकट दिलाया. वो ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पांचवीं भारतीय महिला पहलवान बन गई है. भारत को ओलिंपिक अभी तक महिला पहलवानों ने ही दिलाए हैं. यह पहली बार होगा जब ओलिंपिक में भारत की पांच महिला पहलवान शामिल होंगी. 

ग्रीको रोमन में भारत कोटा हासिल करने में असफल रहा.  तुर्की के इस्‍तांबुल में चल रहे क्‍वालीफायर ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए पहलवानों के पास आखिरी मौका है. हर वेट कैटेगरी में तीन ओलिंपिक कोटा दांव पर हैं.

निशा का फाइनल तक का सफर

निशा ने वर्ल्‍ड ओलिंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में रोमानिया की एलेक्सांद्रा अनघेल को हराकर कोटा हासिल किया. इससे पहले उन्‍होंने बेलारूस की युवा पहलवान अलिना शाउचुक को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी.  इसके बाद 25 साल की पहलवान ने चेक गणराज्य की कई यूरोपीय चैंपियनशिप पदक विजेता एडेला हानजलिकोवा को 7-4 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. वर्ल्‍ड अंडर-23 ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट और एशियाई चैम्पियनशिप की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट निशा ने 58वीं रैंकिंग की पहलवान के खिलाफ पहले पीरियड में 8-0 की बड़ी बढ़त बना ली थी.

 

ये भी पढ़ें-

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया