Asian Games : शूटिंग में दो गोल्ड सहित भारत ने 29 सितंबर को जीते कुल 8 मेडल, जानें किन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Asian Games : शूटिंग में दो गोल्ड सहित भारत ने 29 सितंबर को जीते कुल 8 मेडल, जानें किन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

Highlights:

एशियन गेम्स में भारत ने 29 सितंबर को जीते 8 मेडलशूटिंग में आए दो गोल्ड मेडलभारत के नाम कुल 33 मेडल हो गए हैं

चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में 29 सितंबर को भी भारतीय एथलीट ने मेडल की बौछार कर डाली. भारत के लिए 29 सितंबर के दिन शूटिंग में जहां पांच मेडल आए. वहीं टेनिस में रामकुमार राम नाथन और साकेत की जोड़ी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. इसके साथ ही भारत ने 72 साल बाद एशियन गेम्स की महिला गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत के लिए निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और पलक ने जहां गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं भारतीय मेंस टीम ने भी बैडमिंटन में 37 साल बाद पदक पक्का करके सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस तरह भारत ने 29 सितंबर को दो गोल्ड मेडल, चार सिल्वर और दो कांस्य पदक अपने नाम किए. जिससे भारत के नाम अब पदक तालिका में कुल 33 मेडल हो गए हैं. जिसमें आठ गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य पदक शामिल हैं. ऐसे में जानते हैं कि 29 सितंबर का दिन भारत के लिए कैसा रहा :-  


शूटिंग में ऐश्वर्य का कमाल 
पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण ( 587) थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया. चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला.

 

भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में रजत पदक भी जीता.


सिल्वर मेडल 
युवा निशानेबाजी ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता. 18 वर्ष की ईशा ( 579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575 ) का कुल स्कोर 1731 रहा. चीन ने गोल्ड तो चीनी ताइपै ने कांस्य पदक जीता.

 

पलक ने जीता गोल्ड 
पलक गूलिया और ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते. 17 वर्ष की पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता.

 

72 साल बाद आया मेडल 
एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए किरण ने एथलेटिक्स में खाता खोला. महिलाओं की शॉट पुट स्पर्धा में किरण बालियान ने 72 साल बाद भारत को मेडल दिलाया. किरण ने 17.36 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता. किरण से पहले 1952 में बारबरा वेबस्टर को इस स्पर्धा में मेडल मिला था.

 

टेनिस में आया सिल्वर 
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष डबल्स स्पर्धा के फाइनल में हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने राम और साकेत की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.

 

बोपन्ना से गोल्ड की आस 
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने हालांकि फाइनल में पहुंच कर टेनिस में भारत के स्वर्ण पदक की आस जगाए रखी है. बोपन्ना और भोसले की जोड़ी ने चीनी ताइपै की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी चान हाओ-चिंग और यू-हसिउ सू को सेमीफाइनल में  6-1, 3-6, 10-4 से हराया.

 

37 साल बाद बैडमिंटन में मेडल हुआ पक्का 
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 3-0 से हराकर 37 साल बाद ऐतिहासिक पदक पक्का किया. लक्ष्य सेन सबसे पहले कोर्ट पर उतरे, उन्होंने प्रिंस दहल को 21-5 21-8 से पराजित किया जिसके बाद दूसरे मैच में किदाम्बी श्रीकांत ने सुनील जोशी को 21-4 21-13 से हराया. कांस्य पदक पक्का करने वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल में कोरिया से सामना होगा.

 

सिंधु की टीम हारी 
महिला बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद और अष्मिमा चालिहा की तिकड़ी को थाईलैंड ने 0-3 से हराकर बाहर कर दिया.  

 

निकहत का डबल धमाल 
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलिंपिक कोटा और पदक पक्का किया.

 

मनिका का कमाल 
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस स्पर्धा में महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीदें बरकरार रखीं लेकिन शरत कमल और जी साथियान को अंतिम-16 में हार का सामना करना पड़ा.

 

हैंडबॉल में हार 
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को पूल बी मैच में मेजबान चीन से 30-37 से हार झेलनी पड़ी.

 

ब्रिज 
भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को ब्रिज स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरा स्थान बरकरार रखा लेकिन महिला और मिक्स्ड टीम प्रभावित नहीं कर सकीं. पुरुष टीम 140 बोर्ड खेलने के बाद 155.09 अंक से दूसरे स्थान पर मजबूती से कायम है. जापान 155.49 अंक से तालिका में शीर्ष पर चल रहा है. भारत की महिला टीम की शुरुआत 1-6 राउंड रॉबिन चरण में हांगकांग से मिली 4.74-15.26 से हार से की. लेकिन अगले दौर में सिंगापुर को करीब से 10.33-9.67 से हराने में सफल रही. भारत की मिक्स्ड टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10.66-9.34 से हराकर शुरुआत की. दोपहर के सत्र में उन्होंने 1-10 राउंड रॉबिन चरण में थाईलैंड को 16.72-3.28 से मात दी. इससे टीम 140 बोर्ड पर 128.81 अंक लेकर पांचवें स्थान पर चल रही है.


महिला स्क्वाश ने जीता कांस्य
भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया. जोशना चिनप्पा, अनहत सिंह और तन्वी खन्ना की तिकड़ी को हांगकांग ने 1-2 से हराया. भारतीय महिला टीम ने 2018 में रजत पदक जीता था.

 

भारत-पाकिस्तान में फाइनल 
अनुभवी सौरव घोषाल और अभय सिंह के शानदार खेल के दम पर भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों में शुक्रवार को यहां मलेशिया पर जीत से फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से होगा.

 

तैराकी में नहीं आ सका मेडल 
तैराकी में भारत के साजन प्रकाश और अद्वेत पेज अपने फाइनल में क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर रहे, जिससे देश का तैराकी अभियान बिना पदक के समाप्त हो गया.

 

महिला हॉकी
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना दबदबा कायम करते हुए मलेशिया को 6-0 से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम अपने अगले पूल मैच में रविवार को कोरिया का सामना करेगी.

 

साइकिलिंग में पीछे रह गए बेकहम 
भारतीय साइकिलिस्ट एसो और डेविड बेकहम शुक्रवार को पुरूषों की केरिन स्पर्धा के सातवें से 12वें स्थान के फाइनल में क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर रहे.

 

ईस्पोर्ट्स दल का अभियान समाप्त
भारत के 15 सदस्यीय ईस्पोर्ट्स टीम ने एशियाई खेलों में अपना अभियान डीओटीए 2 टीम के बाहर होने के साथ समाप्त किया. उनके हाथ के भी मेडल नहीं आया. कजाखस्तान और फिलीपींस से मिली हार.

 

शतरंज में मिली जीत 
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को शतरंज टीम स्पर्धा में क्रमश: मंगोलिया और फिलीपींस पर आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारत की दोनों टीमों ने शुरुआती दौर में एक समान 3.5-0.5 के अंतर से जीत हासिल की.

 

बास्केटबॉल 

भारतीय पुरुष टीम एशियाई खेलों में शुक्रवार को 3*3 बास्केटबॉल के ग्रुप चरण में चीन से 15-18 से हार गई जबकि महिला टीम ने 5*5 स्पर्धा में मंगोलिया को पराजित किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : भारत आते ही रिजवान ने ठोका शतक, बाबर का भी गरजा बल्ला, पाकिस्तान ने ठोक डाले 345 रन

Asian Games : 37 साल बाद मेंस बैडमिंटन में भारत का मेडल पक्का, पीवी सिंधु वाली महिला टीम का टूटा सपना