Asian Games 2023: टेनिस डबल्स में साकेत-रामकुमार की जोड़ी को सिल्वर, चीनी ताइपे ने फाइनल में हराया

Asian Games 2023: टेनिस डबल्स में साकेत-रामकुमार की जोड़ी को सिल्वर, चीनी ताइपे ने फाइनल में हराया

Story Highlights:

भारत को टेनिस में पहला मेडल मिल गया हैसाकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने ये कमाल कियादोनों ने मेंस डेबल्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता

भारत ने एशियन गेम्स 2023 के टेनिस इवेंट में अपना पहला मेडल जीत लिया गया. साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरुषों के मेंस डबल्स में सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारतीय टीम गोल्ड मेडल डिफेंड कर रही थी जो रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने साल 2018 में जीता था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारतीय टीम को चीनी ताइपे से 4-6, 4-6 से हार माननी पड़ी. एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच के अंत में भारत की पदक संख्या 29 हो गई है. इसमें सात स्वर्ण, 10 रजत और 11 कांस्य हैं.


 

भारतीय जोड़ी को पांचवें गेम में सर्विस ब्रेक का मौका मिला और यह शुरुआती सेट के लिहाज से बेहतरीन साबित हुआ. 3-5 पर, मायनेनी और रामनाथन ने जीवित रहने के लिए अपनी सर्विस बरकरार रखी, लेकिन ताइवान ने 35 मिनट में सेट खत्म कर दिया. 4-4 के स्कोर पर भारत वापसी की राह पर था. लेकिन इसके बाद मायनेनी और रामनाथन ने अपनी सर्विस गंवा दी और ताइवान 5-4 से आगे हो गया. अंत में, जंग और सू ने 37 मिनट में सेट खत्म कर एक घंटे 12 मिनट में मैच जीत लिया.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में भारत ने जीता गोल्ड, पुरुषों की तिकड़ी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक ने जीता गोल्ड तो ईशा को मिला सिल्वर