Asian games: 9 मिनट में टूटा भारत का ख्‍वाब, गोल्‍ड से चूकी लवलीना बोरगोहेन

Asian games:  9 मिनट में टूटा भारत का ख्‍वाब,  गोल्‍ड से चूकी लवलीना बोरगोहेन
लवलीना बोरगोहेन को फाइनल में मिली हार

Story Highlights:

लवलीना बोरगोहेनको फाइनल में मिली हार

भारत की स्‍टार बॉक्‍सर लवलीना बोरगोहेन के साथ साथ भारत का भी ख्‍वाब एशियन गेम्‍स में 9 मिनट के अंदर टूट गया. लवलीना को खिताब का सबसे मजबूर  दावेदार माना जा रहा था. 75 किग्रा के फाइनल में उनके  सामने चीन की स्‍टार मुक्‍केबाज ली चयान की चुनौती थी. जिसे उन्‍होंने इसी साल मार्च में वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था. ऐसे में लवलीना का पलड़ा ज्‍यादा भारी लग रहा था, मगर जब मुकाबला शुरू हुआ तो चीनी खिलाड़ी लवलीना पर भारी पड़ी. चीनी खिलाड़ी ने  5-0 से फाइनल मुकाबला जीता. 

पहले राउंड में ही चीनी खिलाड़ी ने दिखा दिया कि इस बार वो आसानी से हार मानने वाली हैं. पहले राउंड में चीनी खिलाड़ी ने कई कमाल के पंच लगाए और पहला राउंड 3-2  से चियान के फेवर में रहा. दूसरे राउंड में लवलीना ने कुछ क्‍लीन पंच लगाए, मगर चीनी खिलाड़ी ने कमाल की वापसी की. दूसरा राउंड भी 3-2 से चीनी खिलाड़ी के फेवर में रहा. 

शुरुआती दोनों राउंड का परिणाम लवलीना के खिलाफ रहा. ऐसे में उन्‍हें गोल्‍ड के लिए तीसरे राउंड में चीनी खिलाड़ी को नॉकआउट करना जरूरी था.  तीसरे राउंड में  लवलीना वापसी करने में नाकाम रही. उनके जो पॉइंट्स काटे गए थे, उससे उन्‍हें ज्‍यादा नुकसान हुआ और भारतीय खिलाड़ी ने 30-26, 30-26, 29-27, 29-27 और 29-27 से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के साथ ही लवलीना को सिल्‍वर मेडल से संतोष करना पड़ा. हालांकि उन्‍होंने फाइनल में पहुंचने के साथ ही पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Asian Games 2023: महिला बॉक्सिंग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल, 54-57 किलो कैटेगरी में परवीन हुड्डा का मुक्का पड़ा भारी

Asian Games : तेजस्विन शंकर ने दिखाया दस का दम, 49 साल बाद भारत को नेशनल रिकॉर्ड के साथ डिकेथलॉन में दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games : चंद कदम पहले पारुल ने भरी तेज रफ्तार, जापानी खिलाड़ी को पछाड़ 5000 मी. दौड़ में जीता ऐतिहासिक गोल्ड