Asian Games : तेजस्विन शंकर ने दिखाया दस का दम, 49 साल बाद भारत को नेशनल रिकॉर्ड के साथ डिकेथलॉन में दिलाया सिल्वर मेडल

Asian Games : तेजस्विन शंकर ने दिखाया दस का दम, 49 साल बाद भारत को नेशनल रिकॉर्ड के साथ डिकेथलॉन में दिलाया सिल्वर मेडल
तेजस्विन शंकर

Highlights:

भारत को डिकेथलॉन में तेजस्विन ने दिलाया सिल्वर मेडलतेजस्विन शंकर ने साल 1974 के बाद दिलाया भारत को मेडल

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में तीन अक्टूबर को जैसे ही एथलेटिक्स की स्पर्धाएं शुरू हुईं. भारत के लिए के बार फिर से मेडल की झड़ी सी लग गई. भारत को पारुल चौधरी ने जहां 5000 मीटर महिला दौड़ में एशियन गेम्स का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं इसके बाद तेजस्विन शंकर ने साल 1974 के बाद भारत को डिकेथलॉन में सिल्वर दिलाकर इतिहास रच डाला. तेजस्विन ने 10 खेलों की सभी स्पर्धाओं में कुल मिलाकर 7666 अंक अर्जित किए, जो की एक नेशनल रिकॉर्ड भी है. इससे पहले विजय सिंह चौहान ने भारत को 1974 एशियन गेम्स में डिकेथलॉन में मेडल दिलाया था. जबकि इससे पहले नेशनल रिकॉर्ड 7,658 अंको के साथ भरतिंदर सिंह के नाम था.


मेंस डिकेथलॉन की सबसे अंतिम स्पर्धा में 1500 मीटर में तेजस्विन शंकर चार मिनट 48 सेकेंड्स के साथ चौथे स्थान पर रहे और उन्होंने कुल 7666 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. जबकि इस स्पर्धा में चीन के सुन किहाओ ने 7816 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और जापान के युमा मरुयामा ने 7568 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम कर डाला. 

 

800 मीटर में भारत को मिला सिल्वर


वहीं भारत के अन्य एथलीट मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर मेंस दौड़ में एक मिनट 48.43 सेकेंड्स के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि इस स्पर्धा में सउदी अरब के एस्सा अली ने 1:48.05 के समय के साथ गोल्ड मेडल और ओमान के मोहसिन हुसैन ने 1:48.51 समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम कर डाला. इस स्पर्धा में भारत के अन्य एथलीट कृष्ण कुमार रेस के दौरान डिसक्वालीफाई हो गए थे.

 

ट्रिपल जम्प में भी आया मेडल 


जबकि भारत के अन्य पुरुष एथलीट प्रवीण चित्रावल ने मेंस ट्रिपल जम्प में 16.68 मीटर कूद के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा में 17.13 मीटर के साथ चीन के झू यामिंग ने गोल्ड तो चीन के ही याओकिंग फैंग ने 16.93 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. भारत के अन्य एथलीट अब्दुल्ला अबुबेकर 16.62 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : चंद कदम पहले पारुल ने भरी तेज रफ्तार, जापानी खिलाड़ी को पछाड़ 5000 मी. दौड़ में जीता ऐतिहासिक गोल्ड

Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट