भारतीय तीरंदाज एशियन गेम्स में कंपाउंड में तो लगातार मेडल जीत रहे हैं. कंपाउंड में भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा है, मगर अब रिकर्व में भारतीय मैंस टीम ने कमाल कर दिया. रिकर्व में टीम इवेंट में पहली बार भारतीय मैंस टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस सिल्वर के साथ ही भारत का 13 साल का इंतजार भी खत्म हो गया. गोल्ड मेडल मैच में भारत को साउथ कोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद भारत के स्टार तीरंदाज अतानु दास, धीरज और तुषार से सजी टीम इतिहास रचने में कामयाब रही.
भारतीय रिकर्व मैंस टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता. वहीं 2010 के बाद ये रिकर्व में भारत का पहला मेडल है. 2010 एशियन गेम्स में भारतीय रिकर्व टीम ने ब्रॉन्ज जीता था. लंबे अरसे बाद सिर्फ मैंस टीम ने ही कमाल नहीं किया, बल्कि विमंस टीम ने भी अपना दम दिखाया. विमंस रिकर्व टीम ने भी 2010 के बाद भारत को पहला मेडल जीता. 13 साल पहले विमंस टीम ने सिल्वर जीता था, जबकि इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीता.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
वर्ल्ड चैंपियन टीम से हारा भारत
भारतीय मैंस टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 5-3 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी, मगर मजबूत साउथ कोरिया के आगे भारतीय तीरंदाज टिक नहीं पाए और 5-1 से मुकाबला गंवा दिया. भारत ने वूसोक, ओह और किम जे डेओक के हाथों 55-60, 57-57, 55-56 से गोल्ड मैच गंवाया. ये तीनों ने इस साल के शुरुआत में वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली कोरियन टीम का हिस्सा थे. ओह और किम तो टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन रिकर्व टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें
Asian Games: नीरज चोपड़ा ने तिरंगे के लिए लगाई चीते जैसी छलांग, नीचे गिरने से बचाया, Video
वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह
बांग्लादेश के खिलाफ तिलक की तूफानी फिफ्टी, टीशर्ट उठाकर मनाया जश्न, फैन्स को दिखाया स्पेशल टैटू