Asian Games: गूगल से लगाया पता, अब चीन में लहरा दिया तिरंगा, हाई जंप में भारत को दिलाया गोल्‍ड

Asian Games: गूगल से लगाया पता, अब चीन में लहरा दिया तिरंगा, हाई जंप में भारत को दिलाया गोल्‍ड
प्रवीण कुमार ने जीता गोल्‍ड

Story Highlights:

प्रवीण कुमार ने जीता गोल्‍ड

हाई जम्‍प में कमाल

बीते दिनों एशियन गेम्‍स (Asian games) में भारतीय प्‍लेयर्स ने कमाल किया  और भारत के 100 मेडल पार के टारगेट को  भी पूरा किया. अब पूरे देश की नजर पैरा एशियन गेम्‍स (Asian Para Games) पर है, जहां फिर से भारतीय प्‍लेयर्स का दबदबा है. प्रवीण कुमार (Praveen kumar) ने भारत को मैंस हाई जंप T64 में गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. चीन में उन्‍होंने तिरंगा लहरा दिया है. उनकी पैरों की कमजोरी भी  उन्‍हें यहां तक पहुंचने से नहीं रोक पाई. प्रवीण को यहां तक पहुंचाने में गूगल का भी बहुत बड़ा हाथ रहा. 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

बाद में मिलने लगा सपोर्ट

 

प्रवीण एक गरीब परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं. नोएडा के रहने वाले प्रवीण के पिता किसान हैं. वो जन्‍म से ही विकलांग हैं, मगर उन्‍होंने अपनी उड़ान के बीच अपनी कमजोरी को कभी भी नहीं आने दिया. स्‍कूल में पहले उनके टीचर्स ये ही सोचते थे कि वो स्‍पोर्ट्स में कैसे अच्‍छा करेंगे, मगर उनकी हिस्‍मत को देखने के बाद टीचर्स उन्‍हें सपोर्ट करने लगे. 2019 में प्रवीण ने जूनियर पैरा एथलेटिक्‍स वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीता था. जिसके बाद लोगों ने उन्‍हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें

PAK vs AFG: मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को हद पार न करने की दी चेतावनी, सामने आया वीडियो
World Cup: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम में फूट, खिलाड़ियों में झगड़ा? पीसीबी को देनी पड़ी सफाई, दिया यह जवाब
हैरतअंगेज: पाकिस्तान टीम से हटा बड़ा दाग! इस बल्लेबाज ने साल 2023 का पहला छक्का लगाया, 1168 दिन बाद पावरप्ले में दिखा दम, भारत सबसे आगे