भारत ने मंगलवार दिन का पहला मेडल जीत लिया है. भारत ने कैनो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम की जोड़ी ने ऐतिहासिक तीसरा स्थान हासिल किया. दोनों ने पुरुष कैनो डबल 1000 मीटर फाइनल में ये कमाल किया. इस जोड़ी ने 3:53.329 का समय लिया जबकि उज्बेकिस्तान को 3:43.796 समय के साथ गोल्ड और कजाखस्तान ने सिल्वर मेडल जीता.
बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में भारत दूसरी बार इस इवेंट में मेडल जीत रहा है. 1994 के हिरोशिमा एडिशन में सिजी सदानंदन और जॉनी रोमेल ने भारत को कांस्य पदक दिलाया था.