लंबे इंतजार के बाद 2 खेलों की Asian Games 2023 में वापसी, धमाका करने को तैयार भारत

लंबे इंतजार के बाद 2 खेलों की Asian Games 2023 में वापसी, धमाका करने को तैयार भारत

Story Highlights:

23 सितंबर से एशियन गेम्‍स की शुरुआतचेस और क्रिकेट की वापसीभारत देगा कड़ी टक्‍कर

एशियन गेम्‍स 2023 में 2 खेलों की वापसी होगी और लंबे इंतजार के बाद एशियन गेम्‍स में वापसी करने वाले इन दोनों खेलों में भारत धमाका करने को तैयार है. क्रिकेट और चेस में भारत ने एशिया की बादशाहत हासिल करने की तैयारी कर ली है. दरअसल दोनों ही खेलों की चीन में हो रहे एशियन गेम्‍स में वापसी होगी. एशियन गेम्‍स 2023 में क्रिकेट की वापसी हुई है. 

पिछली बार एशियन गेम्‍स 2010 और 2014  में क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें मैंस कैटेगरी में 2010 में बांग्‍लादेश और 2014 में श्रीलंका चैंपियन बना. वहीं वीमंस में दोनों बार पाकिस्‍तान ने बाजी मारी थी. हालांकि इसके बाद 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्‍स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था. इस बार भारत भी दोनों कैटेगरी में चुनौती पेश करेगा और ऐसा पहली बार होगा कि भारत की मैंस और वीमंस दोनों टीम एकसाथ एशियाड खेलेगी. 

क्रिकेट में सीधे क्‍वार्टर फाइनल

 

चेस की भी वापसी 


एशियन गेम्स 2023 में भी चेस लंबे समय बाद वापसी कर रहा है. 2010 के बाद पहली बार चेस को एशियाड में शामिल किया गया है. पिछली बार भी चीन में हुए एशियाड में ही इसे शामिल किया गया था. इस बार चेस में दोनों कैटेगरी को मिलाकर कुल चार इवेंट्स होंगे. चीन और भारत दोनों ही सबसे मजबूत है. चीन के वर्ल्‍ड चैंपियन लिंग डीरेन और भारत के वर्ल्‍ड कप सिल्‍वर मेडलिस्‍ट प्रज्ञानंदा दोनों पर हर किसी की नजर रहेगी. वीमंस कैटेगरी में भी भारत और चीन के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर होने वाली है. अनुभवी ग्रैंडमास्‍टर कोनेरु हंपी 10 सदस्‍यीय भारतीय चेस टीम की अगुआई करेंगी.

 

ये भी पढ़ें-

 

पहलवानों का धरना, महिला प्‍लेयर पर हमला! Asian Games के लिए भारतीय दल के उड़ान भरने से पहले 'घमासान'

Asian Games में आखिरी बार तिरंगा लहराने उतरेंगे भारत के 7 बड़े खिलाड़ी, इनके कमाल को दुनिया भी करती है सलाम

Asian Games में 155 बार बजा राष्‍ट्रगान, 672 बार लहराया तिरंगा, जानिए किस साल भारत ने जीते सबसे ज्‍यादा मेडल